MP : राज्य निर्वाचन आयोग ने घोषित किया कार्यक्रम, अधिकारी कर्मचारियों को मिले महत्त्वपूर्ण निर्देश

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  मध्यप्रदेश में एक बार फिर से ग्राम पंचायत के चुनाव (MP Panchayat Elections) के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयोग (state election commission) द्वारा मतदाता सूची (voter’s list) तैयार करने के लिए नया कार्यक्रम घोषित किया गया। कार्यक्रम के मुताबिक 29 दिसंबर को जारी किए गए आदेश को निरस्त किया गया है। मतदाता सूची 1 जनवरी 2022 के आधार पर तैयार की जाएगी। इसके लिए अब राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव बीएस जामोद ने अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव बीएस जामोद के निर्देश के मुताबिक 29 दिसंबर 2021 को जारी किए आदेश को निरस्त कर दिया गया। साथ ही 1 जनवरी 2022 के आधार पर मतदाता सूची तैयार करने के लिए कार्यक्रम घोषित किया गया है। 14 जनवरी, 2022 से राज्य स्तरीय प्रशिक्षण प्रक्रिया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video conferencing) के जरिए शुरू की जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi