भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में कोरोना संक्रमण (corona infection) की स्थिति को देखते हुए सभी धार्मिक स्थलों के लिए नए आदेश जारी हुए हैं। अब समस्त धार्मिक पूजा स्थलों जैसे मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर, गुरुद्वारा में एक बार में ज्यादा से ज्यादा 50 व्यक्ति ही पूजा कर सकेंगे।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम और लोगों को इसकी तीसरी लहर से बचाने के लिए गृह विभाग में यह आदेश जारी किए हैं। जिसमें सभी धार्मिक स्थल में एक समय में केवल 50 व्यक्ति की ही अनुमति रहेगी। यह निर्देश 31 जुलाई तक लागू रहेगे।