MP Rail News : मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए काम की खबर है। पश्चिम मध्य रेल के भोपाल मंडल में तकनीकी काम के चलते अक्टूबर महीने में अलग अलग तारीखों तक 21 जोड़ी ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है।इनमें जनशताब्दी, इंटरसिटी, इंदौर पेंचवैली, पातालकोट, श्रीधाम व हमसफर एक्सप्रेस समेत करीब 42 ट्रेनें हैं, जो 13 से 28 अक्टूबर तक निरस्त रहेंगी।
रानी कमलापति- गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति- गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन शुरू हो गई है। यह 13 अक्टूबर को रानी कमलापति स्टेशन से 13.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.20 बजे गया स्टेशन पर पहुंचेगी। वही गाड़ी संख्या 01662 गया -रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 11 अक्टूबर को गया स्टेशन से 14.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में विदिशा,गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन और अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन में 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी,10 वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी, 4 शयनयान श्रेणी, 2 सामान्य श्रेणी, 1 जनरेटर कार और 1 एसएलआरडी सहित कुल 20 (एलएचबी) कोच रहेंगे।
जबलपुर-रानीकमलापति वंदे भारत ट्रेन में भी आज से बदलाव
आज मंगलवार से जबलपुर से रानीकमलापति के बीच चलने वाली वंदेभारत ट्रेन का भी समय और रूट बदल गया है। अब यह ट्रेन जबलपुर की बजाय रीवा से रानीकमलापति के लिए रवाना होगी । यह ट्रेन रीवा से जबलपुर का सफर सवा तीन घंटे में तय करेगी। यह ट्रेन सुबह साढ़े पांच बजे रीवा स्टेशन से रवाना होगी और सतना, मैहर, कटनी होकर जबलपुर सुबह 8.45 पर आएगी। यहां पर 10 मिनट रूकने के बाद रानीकमलापति के लिए रवाना हो जाएगा। यहां पर दो घंटे रूकने के बाद साढ़े तीन बजे वापसी करेगी। रात 8.10 पर जबलपुर पहुंचेगी और यहां पर 10 मिनट रूकने के बाद रीवा रवाना हो जाएगा। यह ट्रेन रीवा रात साढ़े 11 बजे पहुुंचेगी।
सोमनाथ एक्सप्रेस का स्टॉपेज बढ़ा
रेल यात्रियों के लिए एक और अच्छी खबर है । अब सोमनाथ एक्सप्रेस 11464 /11465 का सालीचौका रोड स्टेशन पर एवं कामायनी एक्सप्रेस का पथरिया स्टेशन पर अगले 6 माह के लिए प्रायोगिक हॉल्ट दे दिया गया है।इसके तहत गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर-वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस सालीचौका रोड स्टेशन पर 16.03 बजे पहुंचकर,16.04 बजे गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी।वही 11463 वेरावल-जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस सालीचौका रोड स्टेशन पर 10.39 बजे पहुंचकर, 10.40 बजे गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी।इसके अलावा गाड़ी संख्या 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस कामायनी एक्सप्रेस पथरिया स्टेशन पर 8.13 बजे पहुंचकर, 8.15 बजे गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी।वही 11072 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी एक्सप्रेस पथरिया स्टेशन पर 2.23 बजे पहुंचकर, 2.25 बजे गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी।
यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त
- गाड़ी संख्या 19343 इंदौर-सिवनी पेंचवैली एक्सप्रेस 15 से 27 अक्टूबर तक । गाड़ी संख्या 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पेंचवैली एक्सप्रेस 16 से 28 अक्टूबर तक।
- गाड़ी संख्या 12153-54 एलटीटी-रानी कमलापति एक्सप्रेस 26 और 27 अक्टूबर ।
- गाड़ी संख्या 22187-88 रानी कमलापति-अधारताल इंटरसिटी एक्सप्रेस 25 से 27 अक्टूबर तक।
- गाड़ी संख्या 12061-62 रानी कमलापति-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस 15 से 28 अक्टूबर तक।
- गाड़ी संख्या 06603-04 बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू स्पेशल 15 से 27 अक्टूबर तक
- गाड़ी संख्या 02575-76 हैदराबाद डेकन नामपल्ली- गोरखपुर जंक्शन एक्सप्रेस 13 और 20 अक्टूबर और 15 एवं 22 अक्टूबर को।
- गाड़ी संख्या 14623-24 फिरोजपुर छावनी जंक्शन-सिवनी पातालकोट एक्सप्रेस 14 से 28 अक्टूबर तक।
- गाड़ी संख्या 05303-04 गोरखपुर-महबूबनगर एक्सप्रेस 14 एवं 21 अक्टूबर को और 16 एवं 23 अक्टूबर को।
- गाड़ी संख्या 09715-16 हिसार-तिरुपति एक्सप्रेस 14 एवं 21 और 17 एवं 24 अक्टूबरको ।
- गाड़ी संख्या 12719-20 हैदराबाद डेकन नामपल्ली-जयपुर एक्सप्रेस 16 से 25 और 18 से 27 अक्टूबर तक।
- गाड़ी संख्या 12923-24 डा. अम्बेडकर नगर-नागपुर एक्सप्रेस 24 और 25 अक्टूबर को
- गाड़ी संख्या 12191-92 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 15 से 27 और 16 से 28 अक्टूबर तक
- गाड़ी संख्या 18233-34 एक्सप्रेस 14 से 26 और 15 से 27 अक्टूबर तक
- गाड़ी संख्या 12171-72 एलटीटी-हरिद्वार एक्सप्रेस 16 से 26 और 17 से 27 अक्टूबर तक
- गाड़ी संख्या 18235-36 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 14 से 25 और 16 से 27 अक्टूबर तक
- गाड़ी संख्या 12405-06 भुसावल-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 15 से 24 और 13 से 22 अक्टूबर तक
- गाड़ी संख्या 20481-82 भगत की कोठी-तिरुच्चिरापल्ली हमसफर एक्सप्रेस 18 एवं 25 और 21 एवं 28 अक्टूबर को
- गाड़ी संख्या 00653-54 रोयापुरम-पटेल नगर एक्सप्रेस 15 से 25 और 18 से 28 अक्टूबर तक
- गाड़ी संख्या 00651-52 कोयम्बटूर नार्थ-पटेल नगर एक्सप्रेस 14 से 21 और 18 से 25 अक्टूबर तक
- गाड़ी संख्या 00629-30 यशवंतपुर-तुगलकाबाद एक्सप्रेस 14 से 24 और 18 से 28 अक्टूबर तक
- गाड़ी संख्या 00637-38 सर एम विश्वैश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरु-ओखला एक्सप्रेस 15 से 22 और 18 से 25 अक्टूबर तक।
नोट –ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर जानकारी ले कर सकते हैं या फिर रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस या 139 नंबर पर संपर्क कर गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।