MP से मई में चलेंगी ये 9 स्पेशल ट्रेनें, लगेगा स्पेशल किराया, इंदौर-रतलाम समेत इन जिलों को लाभ, जानिए रूट-शेड्यूल

mp rail news

MP Railway News : मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। आज शनिवार से गाड़ी संख्या 07419 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 01039 पुणे-दानापुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलने जा रही है। यह ट्रेन एमपी के इटारसी,जबलपुर, कटनी, सतना आदि स्टेशनों पर रुकेगी। वही रतलाम रेल मंडल से होकर चार स्पेशल ट्रेनें इंदौर-पुणे, इंदौर-कटरा, आंबेडकर नगर-दानापुर और इंदौर-भिवानी स्पेशल किराए के साथ चलाई जाएंगी।

जानें ट्रेनों का शेड्यूल-रूट, लगेगा स्पेशल किराया

  1. गाड़ी संख्या 09341 डा. आंबेडकर नगर–दानापुर साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 15 मई से 26 जून तक डा. आंबेडकर नगर से प्रति सोमवार दोपहर 2:50 बजे चलकर इंदौर (3:20/3:25), देवास (4:05/4:07), उज्जैन (4:55/5:15), मक्सी (5:50/5:52) होते हुए प्रति मंगलवार को शाम 4:15 बजे दानापुर पहुंचेगी।
  2. गाड़ी संख्या 09342 दानापुर–डा. आंबेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस 16 मई से 27 जून तक दानापुर से प्रति मंगलवार शाम 6:45 बजे चलकर रेल मंडल के मक्सी (3:28/3:30), उज्जैन (4:10/4:30) व देवास (5:10/5:12) व इंदौर (6:00/6:05) होते हुए प्रति बुधवार शाम 6:45 बजे डा. आंबेडकर नगर पहुंचेगी।
  3. गाड़ी संख्या 09323 पुणे–इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 19 मई से 30 जून तक पुणे से प्रति शुक्रवार सुबह 5:10 बजे चलकर रतलाम (8:20/8:25), नागदा (9:10/9:15), उज्जैन (10:05/10:07) व देवास (11:00/11:02) होते हुए शुक्रवार रात 11:55 बजे इंदौर पहुंचेगी।
  4. गाड़ी संख्या 09324 इंदौर–पुणे साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 18 मई से 29 जून तक इंदौर से प्रति गुरुवार सुबह 11:15 बजे चलकर देवास (11:50/11:52), उज्जैन (12:40/12:45), नागदा (2:15/2:20) व रतलाम (3:00/3:05) होते हुए प्रति शुक्रवार 3:10 बजे पुणे पहुंचेगी।
  5. गाड़ी संख्या 09321 इंदौर–श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 18 व 25 मई गुरुवार को इंदौर से रात 11:30 बजे चलकर देवास (11:56/11:58), उज्जैन (12:40/12:45), नागदा (1:50/2:15) होते हुए प्रति शनिवार रात 12:30 बजे श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा पहुंचेगी।
  6. गाड़ी संख्या 09322 श्रीमाता वैष्णोगदेवी कटरा– इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 20 व 27 मई शनिवार को श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से तड़के 3:50 बजे चलकर नागदा (3:10/3:15), उज्जैन (4:45/4:50) व देवास (5:50/5:52) होते हुए रविवार सुबह 7:30 बजे इंदौर पहुंचेगी।
  7. गाड़ी संख्या 09325 इंदौर–भिवानी द्विसाप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 15 मई से 30 जून तक प्रति सोमवार व शुक्रवार को इंदौर से शाम 7:20 बजे चलकर रेल मंडल के फतेहाबाद चंद्रावतीगंज (7:.54/7:56), बड़नगर (8:13/8:15), रतलाम (9:25/9:30), मंदसौर (10:33/10:35), नीमच (11:16/11:18) व चित्तौड़गढ़ (1:00/1:05) होते हुए प्रति मंगलवार व शनिवार दोपहर 1:05 बजे भिवानी पहुंचेगी।
  8. गाडी संख्या 09326 भिवानी–इंदौर द्विसाप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 16 मई से 01 जुलाई तक प्रति मंगलवार व शनिवार को भिवानी से दोपहर 2:50 बजे चलकर चित्तौड़गढ़ (2:10/2:15), नीमच (3:01/3:03), मंदसौर (3:42/3:44), रतलाम (5:30/5:40), बड़नगर (6:31/6:33), फतेहाबाद चंद्रावतीगंज (7:06/7:08) होते हुए प्रति बुधवार व रविवार सुबह 8:30 बजे इंदौर स्टेशन पहुंचेगी।

इंदौर से कटड़ा के लिए 17 मई से चलेगी विशेष ट्रेन

  1. इंदौर रेलवे प्रशासन ने माता वैष्णो देवी कटड़ा और इंदौर के बीच विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है।गाड़ी संख्या 09321 17 मई से 28 जून तक प्रत्येक बुधवार इंदौर से रात 11.30 बजे रवाना होकर बाद शुक्रवार मध्य रात्रि 12.30 बजे कटड़ा पहुंचेगी। वापसी में 09322 नंबर की ट्रेन 19 मई से 30 जून तक प्रत्येक शुक्रवार तड़के 3.50 बजे कटड़ा से रवाना होकर शनिवार सुबह साढ़े सात बजे इंदौर पहुंचेगी।
  2. रास्ते में इसका ठहराव देवास, उज्जैन, नागदा,कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, मथुरा, दिल्ली सफदरजंग, लुधियाना, जालंधर छावनी, पठानकोट छावनी, जम्मूतवी और ऊधमपुर में होगा। इसमें वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)