MP School: 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, डीईओ ने जारी किए निर्देश

mp

सीधी, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों (MP Government School) के 12वीं के छात्रों के लिए काम की खबर है। शासकीय विद्यालयों में कक्षा 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को पैरामिलिट्री फोर्स में भर्ती (paramilitary force recruitment) के लिए निःशुल्क कोचिंग की सुविधा दी जा रही है।वही अध्ययनरत बालिकाओं को एएनएम में प्रवेश परीक्षा के लिए कोचिंग दी जायेगी।इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने निर्देश जारी कर दिए है।

MP News: पटवारी-शिक्षक समेत 11 निलंबित, 9 कर्मचारियों को नोटिस, 5 सचिवों पर जुर्माना

सीधी जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया है कि भारत शासन (Indian Government) द्वारा पैरामिलिट्री फोर्स में महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था है। फोर्स इत्यादि में सिपाही के पद पर सीधे भर्ती की जाती है जिसके लिये न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होना आवश्यक है। स्कूल शिक्षा विभाग (MP school education department) द्वारा शालाओं में बालक और बालिकाओं के लिए पठन-पाठन एवं खेलकूद की गतिविधियां संचालित की जाती है। बालक और बालिकाओं के सशक्तिकरण के उद्वेश्य से ऐसी बालिकाएं जो फोर्स एवं पुलिस में भर्ती (MP Police Recruitment 2021) होना चाहते है, के लिए निःशुल्क गैर आवासीय प्रशिक्षण कराया जाना है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)