भोपाल| पूर्व की भाजपा सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चहेते अफसरों में शामिल आईएएस मो.सुलेमान की दबंग कार्यशैली कमलनाथ सरकार में भी चर्चा में है| पावर परचेसमेंट और बिजली उपकरण का मुद्दा उठाने वाली कांग्रेस सरकार ने हाल ही में मेहरबान होकर उन्हें ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी सौंप दी है| जिसको लेकर सवाल उठ रहे हैं| इस बीच अधिकारी का एक नया मामला प्रशासनिक गलियारों में सुर्ख़ियों में आ गया है|
मंत्रालय से बाहर निकली खबर के मुताबिक प्रमुख सचिव सुलेमान ने एक अवर सचिव स्तर के अधिकारी को फ़ोन पर अपशब्द कहे फिर चेम्बर में बुलाकर अपमानित कर दिया| खबरे है कि सुलेमान ने अपने मातहत से ‘साले 5 मिनट में फाइल लेकर आ नहीं तो पटक दूंगा’ जैसे शब्दों से हड़का दिया| जिसकी गूँज अब प्रसाशनिक गलियारों में गूँज रही है| उनके मातहत योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के अवर सचिव सचिन्द्र राव ने इसकी लिखित शिकायत मध्य प्रदेश मंत्रालयीन कर्मचारी संघ को की है|
शिकायत के मुताबिक 29 जून को प्रमुख सचिव मो.सुलेमान ने एक फाइल के सम्बन्ध में राव को फ़ोन कर अपशब्दों का प्रयोग किये और पटक दूंगा जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया और फिर चेम्बर में पहुँचने पर भी अपमानित किया| शिकायत के मुताबिक राव ने अपशब्दों का इस्तेमाल न करने के आग्रह पर सुलेमान भड़क गए और उनके तेवर और तीखे हो गए| राव ने संघ से शिकायत कर इस मामले में संज्ञान लेने का आग्रह किया है| मंत्रालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुधीर नायक का कहना है कि वरिष्ठ अधिकारी का मातहत के प्रति ऐसा व्यवहार उचित नहीं माना जा सकता| इस सम्बन्ध में संघ के पदाधिकारी प्रमुख सचिव से मुलाकात कर मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को इस मामले से अवगत कराएंगे|