MP Transport : परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का एक और बड़ा ऐलान

सिंधिया

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। रविवार को परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Transport and Revenue Minister Govind Singh Rajput) ने घोषणा की थी कि वे एक साल तक सार्वजनिक आयोजनों में भाग तो लेंगे, परंतु वहाँ भोजन इत्यादि ग्रहण नहीं करेंगे। वही आज सोमवार से शुरु हुए मध्य प्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Legislative Assembly) के बजट सत्र 2021 (Budget session 2021) के बीच परिवहन एवं राजस्व मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत ने बड़ा ऐलान किया है कि सभी संभाग मुख्यालयों में अत्याधुनिक आरटीओ (RTO) भवन बनाये जायेंगे।

बजट सत्र के बीच दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को लिखा पत्र, उच्चस्तरीय जांच की मांग

दरअसल, परिवहन एवं राजस्व मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत ने आज सोमवार को भोपाल में अत्याधुनिक क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के नवीन भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि शहर में परिवहन यानों की बढ़ती संख्या एवं उसके सुव्यवस्थित संचालन के लिये नये एवं वृहद परिवहन (MP Transport) परिसर की अत्यधिक आवश्यकता थी। नये आरटीओ परिसर में ड्रायवर ट्रेनिंग सेंटर, ऑटोमेटेड ड्रायविंग सेंटर और वाहन फिटनेस सेंटर का निर्माण किया गया है। इन सेंटर में ड्रायविंग टेस्ट के पश्चात प्राप्तांक के आधार पर ही लायसेंस जारी किये जायेंगे।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)