Bribe : मप्र में लोकायुक्त का शिकंजा, बिजली विभाग का जेई रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार

Pooja Khodani
Updated on -
Bribe

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में लोकायुक्त (Lokayukt) ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने बिजली (Electricity) चोरी के मामले को रफा-दफा करने को लेकर रिश्वत (Bribe) मांगने वाले बिजली विभाग (Electricity Department) के जूनियर इंजीनियर (Junior engineer) को रंगेहाथों गिरफ्तार (Arrest) किया है। आरोपी जेई के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम (Corruption Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

MP Board : अप्रैल-मई में 9वीं से 12वीं की परीक्षाएं, छात्रों के लिए मुसीबत ना बन जाएं निकाय चुनाव

मामला बिजली कंपनी (Electricity Company) के जबलपुर सिटी सर्किल के पूर्व संभाग क्रमांक दो का है। यहां बीते दिनों विजिलेंस टीम ने प्रेमसागर पुलिस चौकी के पीछे रहने वाले प्रकाश चंद वंशकार को बिजली चोरी के मामले में पकड़ा था और प्रकरण बनाया था। मामला रफा दफा करने को लेकर संभाग क्रमांक-दो में पदस्थ जूनियर इंजीनियर (जेई) कमलेश केसरा ने 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की और ऐसा ना करने पर जेल भेजने की धमकी दे रहा था।इतना ही नहीं दबाब बनाकर जेई ने उससे 5 हजार रुपए ले भी लिए और बाकी के रुपयों की मांग करने लगा।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)