MP Transport -शिवराज सरकार का एक और फैसला, जल्द मिलेगी यह सुविधाएं

MP TRANSPORT

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। चौथी पारी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) एक अलग अंदाज में नजर आ रहे है। प्रदेश (Madhya Pradesh) के विकास के लिए नित नए और बड़े फैसले ले रहे है। मंत्रियों और अधिकारियों पर सख्ती की जा रही है और सुशासन पर फोकस करने पर जोर दिया जा रहा है। अब अब मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग में जल्द से जल्द मोबाइल गवर्नेंस लागू करने की बात कही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि प्रदेश में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोक परिवहन सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में फोकस किया जाए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में ड्राइविंग प्रशिक्षण (Driving Training) केन्द्र प्रारंभ करने के कार्य को गति दी जाए। परिवहन विभाग (Transport Department) में मोबाइल गवर्नेंस (Mobile Governance) लागू करने के कार्य को गति दी जाए। पाँच बड़े परिवहन कार्यालयों में ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रेक (Automated Driving Testing Track) की स्थापना की पहल की गई है। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय भोपाल के नए भवन का शीघ्र ही लोकार्पण किया जाएगा।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)