MP Weather : 30 जिलों में मूसलाधार बारिश, 4 जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, चलेंगी तेज हवाएं, प्री मानसून एक्टिविटी, इस दिन होगी मानसून की एंट्री, जानें IMD पूर्वानुमान

mausam imd rainfall weather rainfall

IMD MP Weather, MP Weather : गुजरात के तट से टकराकर चक्रवात छत्तीसगढ़,उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की तरफ आगे बढ़ गया है। ऐसे में चक्रवात के बचे अवशेष का असर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश के 17 से अधिक जिलों में भारी बारिश,  4 जिलों में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मध्य प्रदेश के 3 संभागों पर शुक्रवार का असर दिखेगा। इसके साथ ही प्रदेश के कई क्षेत्रों में प्री मानसून एक्टिविटी भी नजर आ रही है।

30 से अधिक जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

28 जून तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में मानसून की एंट्री देखने को मिलेगी। मध्य प्रदेश के कई जिलों में तूफान का भी असर देखा जा रहा है। बुधवार को प्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश देखने को मिली है। वहीं एक बार फिर से 30 से अधिक जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है जबकि 4 जिलों में अति भारी बारिश की गतिविधि देखी जाएगी। तेज हवा चलने की भी संभावना जताई गई है। 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है। वहीं आज कुछ क्षेत्रों में लू का अलर्ट जारी किया गया है।

अति भारी बारिश का रेड अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक दतिया भिंड मुरैना और शिवपुर में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में भारी आंधी की गतिविधि देखने को मिल सकती है। 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। साथ ही लोगों को वज्रपात से भी संभल कर रहने की चेतावनी दी गई है। राजधानी भोपाल में गुरुवार की सुबह हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली है। 24 घंटे में दतिया में 2 इंच से अधिक बारिश देखी गई है।

राजस्थान से सटे जिलों में तेज बारिश की चेतावनी

वहीं प्री मानसून एक्टिविटी शुरू होने से पूर्वी हिस्से में बारिश की गतिविधि शुरू होगी। 25 जून तक मध्य प्रदेश में मानसून की एंट्री बताई जा रही है। हालांकि मानसून में  देर होने की संभावना भी जारी है। ऐसे में 27 जून तक प्रदेश में मानसून की एंट्री मानी जा रही है। 2 से 3 दिन में प्रदेश भर के कई क्षेत्रों में बारिश से मौसम सुहावना होगा। गुजरात और राजस्थान में भारी तबाही मचाने के बाद चक्रवात का असर मध्यप्रदेश में देखने को मिल रहा। राजस्थान से सटे जिलों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है।

भारी आंधी की भी चेतावनी

अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, बैतूल, देवास, शाजापुर, आगर मालवा और अशोकनगर में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है जबकि देवास, शाजापुर, सीहोर, राजगढ़ में भी बारिश की गतिविधि जारी रहने वाली है। आसमान में बादल छाए रहने वाले हैं।इसके साथ ही मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का कहर जारी रहने वाला है। राजधानी भोपाल सहित इंदौर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, बैतूल, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी और जबलपुर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इन क्षेत्रों में भी तूफान का असर देखने को मिलेगा। भारी आंधी की भी चेतावनी जारी की गई है।

लू जैसी गतिविधि निर्मित

हालांकि प्रदेश के कई क्षेत्रों में गर्मी का असर भी देखने को मिलेगा। कई क्षेत्रों में गर्मी का कहर जारी रहने वाला है। जिसमें मौसम विभाग द्वारा बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, रतलाम, मंदसौर और नीमच में भी चलने की संभावना जताई गई है। लू जैसी गतिविधि निर्मित हो सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक 30 जिलों में भारी बारिश और गरज चमक का असर देखने को मिलेगा। रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहने वाला है। बुधवार से लेकर शनिवार तक भारी बारिश हो सकती है। सागर संभाग और आसपास के इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है। जबकि भोपाल, ग्वालियर, चंबल, जबलपुर और शहरों सहित उज्जैन संभाग में तेज रफ्तार के साथ हवाएं चलने और गरज चमक का पूर्वानुमान जताया गया है।

प्री मानसून गतिविधि सक्रिय 

प्री मानसून गतिविधि सक्रिय होने से ग्वालियर में बारिश के आसार जताए गए। इसके अलावा भिंड, मुरैना, कटनी, पन्ना, दमोह, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी में भारी बारिश के आसार जताए गए हैं। भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि 25 जून तक तेज और हल्की बारिश की गतिविधि जारी रहने वाली है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News