MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

MP Weather : कई सिस्टम एक्टिव, 2 संभागों समेत 16 जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट, ओले की भी संभावना, जानें जिलों का हाल-IMD पूर्वानुमान

Written by:Pooja Khodani
MP Weather : कई सिस्टम एक्टिव, 2 संभागों समेत 16 जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट, ओले की भी संभावना, जानें जिलों का हाल-IMD पूर्वानुमान

MP Weather Alert Today : मध्य प्रदेश में मई तक बारिश और आंधी का असर देखने को मिलेगा। अभी नया सिस्टम बना हुआ है और ट्रफ लाइन गुजर रही है। वही पश्चिमी विक्षोभ भी एक्टिव है, जिसके कारण प्रदेशभर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। एमपी मौसम विभाग की मानें तो आज प्रदेशभर में बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। शुक्रवार काे मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलाें में गरज–चमक के साथ वर्षा हाेने की संभावना है। सागर संभाग के जिलाें एवं रायसेन, देवास, शाजापुर, डिंडाेरी, विदिशा, अशाेकनगर, गुना, उज्जैन, अनूपपुर, कटनी में ओले भी गिर सकते हैं।

मई तक जारी रहेगा बारिश-आंधी का दौर

एमपी मौसम विभाग की मानें तो आज शुक्रवार को सागर, उज्जैन, देवास समेत 16 जिलों में ओले-आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। उत्तर भारत में सक्रिय नए पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) से 28, 29, 30 अप्रैल और 1 से 4 मई तक प्रदेश में इसका असर देखने को मिलेगा। इस दौरान चमक-गरज के साथ बारिश और आकाशीय बिजली चमकने या गिरने की संभावना है।वही भोपाल में मई की शुरुआत भी बारिश के साथ होगी। राजधानी में  30 अप्रैल को तेज बारिश हो सकती है। 29 अप्रैल से एक मई के बीच तेज हवा और गरज-चमक के साथ तेज वर्षा हो सकती है। यानी एक मई तक गर्मी के तेवर ढीले ही रहेंगे।

2 सिस्टम एक्टिव

एमपी मौसम विभाग की मानें वर्तमान में पाकिस्तान व राजस्थान की सीमा पर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। एक चक्रवाती हवाओं का घेरा भी सक्रिय है और मराठवाड़ा होते हुए अंदरुनी कर्नाटक तक द्रोणिका लाइन जा रही है। इसके कारण प्रदेशभर में अभी अरब सागर से नमी आ रही है और मौसम बदला हुआ है। बंगाल की खाड़ी व अरब सागर एक साथ सक्रिय हैं। इस वजह से हवा में पर्याप्त मात्रा में नमी मौजूद है। ग्वालियर चंबल संभाग राजस्थान के नजदीक है और 28 अप्रैल से 1 मई के बीच ग्वालियर में मौसम ज्यादा बिगड़ेगा।

आज इन जिलों में बारिश, आंधी-ओले के आसार

  1. भोपाल, सीहोर, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, नर्मदापुरम, हरदा और बैतूल में कुछ जगह जैसे इंदौर, उज्जैन, चंबल, ग्वालियर, सागर, रीवा, जबलपुर और शहडोल संभाग में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
  2. नर्मदापुरम, रीवा, इंदौर और चंबल के संभाग के साथ ही भोपाल, दतिया, राजगढ़, ग्वालियर, शिवपुरी, सीहोर, छिंदवाड़ा, उमरिया, नीमच, जबलपुर, शहडोल, रतलाम, मंडला, बालाघाट, नरसिंहपुर, आगर, सिवनी और मंदसौर जिले में गरज-चमक के साथ 40 से 50Km प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है।
  3. सागर संभाग के सागर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ एवं निवाड़ी के साथ रायसेन, देवास, शाजापुर, डिंडोरी, विदिशा, अशोकनगर, उज्जैन, गुना, अनूपपुर और कटनी में ओले गिरने और तेज आंधी चलने के आसार है। यहां आकाशीय बिजली गिरने और चमकने के भी आसार है।