MP Weather Update Today : शनिवार से मध्य प्रदेश के मौसम में फिर बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। 15-16 अप्रैल को सक्रिय होने वाले सिस्टम के प्रभाव से प्रदेश में ना सिर्फ बादल छाएंगे बल्कि तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी के भी आसार है। वही आज 14 अप्रैल शुक्रवार को तापमान में दो से तीन डिग्री की वृद्धि की संभावना है, लेकिन अगले 24 घंटे मौसम में बदलाव आएगा और बादल छाने के साथ बूंदाबांदी भी होगी। एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में 15 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा, जिससे तापमान में गिरावट होगी और बारिश के आसार बनेंगे। वही 20 अप्रैल तक हीट वेव नहीं चलेगी।
6 संभागों में बादल छाने के साथ बूंदाबांदी के आसार
एमपी मौसम विभाग की मानें तो 15 अप्रैल तक मौसम ऐसे ही बने रहने का अनुमान है। 15 अप्रैल से मौसम फिर बदलेगा और बादल छा जाएंगे। बूंदाबांदी भी हो सकती है। इस पश्चिमी विक्षोभ के असर से जबलपुर सहित संभाग के जिले में मौसम का मिजाज बदलने लगेगा। भोपाल समेत कई जिलों में 14 अप्रैल तक बादल छाए रहेंगे और कहीं कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। 15 अप्रैल तक जबलपुर, रीवा, इंदौर, उज्जैन, भोपाल और शहडोल संभाग में बूंदाबांदी होने की संभावना है।
15 अप्रैल को सक्रिय होगा नया वेदर सिस्टम
एमपी मौसम विभाग की मानें तो वर्तमान में दक्षिणी पश्चिम राजस्थान पर चक्रवाती हवाओं का घेरा बना हुआ है और द्रोणिका पूर्वी विदर्भ से उत्तर तटीय कर्नाटक तक बनी हुई हैं,इसके कारण अभी अरब सागर से आ रही नमी के कारण इंदौर में बादल छा रहे हैं। 15 अप्रैल को उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे अगले चार से पांच दिन हल्के बादल छाएंगे। वही ग्वालियर-चंबल संभाग में राजस्थान की गर्म हवा आ रही है जो 16 अप्रैल के बाद कमजोर पड़ेंगी और अधिकतम तापमान में वृद्धि के आसार हैं।
14 से 18 अप्रैल तक मौसम में रहेगा बदलाव
एमपी मौसम विभाग की मानें नए पश्चिमी का शुक्रवार से देखा जा सकेगा। आगामी दो दिनों तक बादल और जबलपुर सहित संभाग के जिलों में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। 14 अप्रैल से 18 अप्रैल तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। जबलपुर सहित संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बादल और तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। इसके अलावा 18 से 19 अप्रैल को प्रदेश के दक्षिणी हिस्से इंदौर, होशंगाबाद व जबलपुर संभाग के दक्षिणी हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की वर्षा होने के आसार हैं।
मानसून पर अपडेट, जानें कहां कितनी होगी बारिश
मध्य प्रदेश के मानसून पर ताजा अपडेट है। इस साल ग्वालियर, चंबल, उज्जैन व इंदौर संभाग में सामान्य से कम वर्षा के आसार हैं। इन संभागों में 96 फीसद या इससे कम बारिश की संभावना है। वही 4 संभागों को छोड़कर मध्य प्रदेश के शेष संभागों में सामान्य या उससे अधिक वर्षा का पूर्वानुमान है। छह संभागों में 98 से 100 फीसद के बीच बारिश हो सकती है। वर्तमान में प्रशांत महासागर व हिंद महासागर में जो संभावनाएं बनी रही है, उसके आधार पर यह मानसून का पूर्वानुमान जारी किया गया है।