भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में करोड़ों की लागत से जल जीवन मिशन (jal jivan mission) के कार्य की गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूरा किए जाने के निर्देश राज्य मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने मैदानी अधिकारियों (MP Officers) को दिए हैं। लोक स्वास्थ्य यंत्री राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने कहा कि जल जीवन मिशन में केंद्र और राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इसके जरिए मध्य प्रदेश के समग्र ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन से जल्द उपलब्ध कराया जाना है। वहीं उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि मिशन को पूरा किया जाए और नल जल योजना का लाभ ग्रामीणों को मिलता रहे। इसकी मॉनिटरिंग भी की जाती रहे।
इतनी राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने कहा कि जल जीवन मिशन में जल संरचनाओं के साथ-साथ इसका निर्माण कार्य भी तेजी से पूरा हो समय सीमा के अंदर इस कार्य को पूरा होने से ग्रामीण आबादी को इसका लाभ मिलेगा। राज्य मंत्री ने कहा कि पिछले सप्ताह सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक की गई थी। जिसमें नल जल योजना के कार्य किस प्रकार की जाए, इसको लेकर निर्देश दिए गए थे। वही सीएम शिवराज के महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक होने की वजह से जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा किया जाए। ताकि ग्रामीण परिवारों को उसका दीर्घकालीन लाभ मिले।
MP News : 1 अप्रैल से सस्ती होगी अंग्रेजी शराब, अब एक ही दुकान पर मिलेगी देशी-विदेशी शराब
मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने कहा कि जल जीवन मिशन में समूह एवं एकल नल जल योजना का निर्माण और विस्तार किया जाना चाहिए। वहीं अब तक लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा इस मिशन में 34 हजार 171 गांव के सभी परिवार को नल जल कनेक्शन से जुड़े जाने के लिए योजना की स्वीकृति दी गई है। इसके लिए अब तक 29644 करोड़ रुपए की नल जल योजना की लागत लग चुकी है वही निर्माण कार्य तेजी से जारी है।
मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने कहा कि जल जीवन मिशन में अब तक 4000 से अधिक गांव के शत-प्रतिशत परिवार को नल कनेक्शन उपलब्ध कराकर उनसे जन सुविधा की व्यवस्था की जा चुकी है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में नल से जल की उपलब्धता से ग्रामीण परिवार विशेषकर महिला वर्ग के जीवन में बड़ा बदलाव आया है। इस मिशन के तहत पूरे प्रदेश में ग्रामीण परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन से जलापूर्ति करवानी है। जिसमें 11% जल आपूर्ति की संख्या बढ़कर 37% हो गई है।
इतना ही नहीं मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में नल जल मिशन के तहत पेयजल की गुणवत्ता में सुधार किया जाए और जल गुणवत्ता के परीक्षण का कार्य ग्रामीण महिलाओं की सहभागिता से सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही साथ ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षण देने का कार्य भी जारी रखा जाए। उन्होंने उम्मीद जताई है कि मध्य प्रदेश के प्रत्येक ग्रामीण परिवार को जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक नल से जल उपलब्ध कराने की योजना का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा।