भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) द्वारा 5 मार्च से प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (वर्ग-3) शुरु होने जा रही है, जो कि 26 मार्च तक चलेगी, लेकिन होली और रंग पंचमी की छुट्टी रहेगी। खास बात ये है कि प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 3 (MPPEB MPTET Exam 2022) भोपाल समेत 16 शहरों में होगी ।परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी और लगभग 10 लाख कैंडिडेट्स शामिल होंगे।
MP Job Alert 2022: इन पदों पर 31 मार्च तक भर्ती, 1.25 लाख तक सैलरी, जानें डिटेल्स
इस बार परीक्षा में कड़े नियम रहेंगे। 3 लेवल पर बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन होगा, जो परीक्षा शुरू होने के पहले और खत्म हाेने के बाद किया जाएगा। परीक्षा के लिए 18 हजार सवालों का बैंक है। इनमें जो प्रश्न हैं, वह भी किसी को नहीं मालूम होते। थ्री स्टेप वेरिफिकेशन, थंब इंप्रेशन का आधार कार्ड से मिलान होगा । हर परीक्षा केंद्र पर जैमर, ताकि कोई डिवाइस काम न करे।जिनके फिंगर प्रिंट में दिक्कत है, उनका आइरिस वेरिफिकेशन होगा। पेन और पानी की बॉटल भी पारदर्शी रहेगी।इसके अलावा यदि कोई परीक्षा के दिन प्रवेश पत्र में उल्लेखित सरकार (केंद्रीय / राज्य) के covid-19 निर्देशों / सलाह का उल्लंघन करता है तो उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
वही परीक्षा के लिए इंदौर में 11 सेंटर बनाए गए है, जिसमें शुरू के 3 दिन 10 एग्जाम सेंटरों पर एग्जाम होगी। सभी एग्जाम सेंटरों पर जैमर लगाए जाएंगे और मेटल डिटेक्टर से परीक्षार्थियों की चैकिंग होगी।इंदौर में एग्जाम के समन्वयक कलेक्टर मनीष सिंह, सह समन्वयक अपर कलेक्टर अजय देव शर्मा और नोडल अधिकारी डॉ. मनोहर दास सोमानी है।वही बालाघाट में परीक्षा के लिए सरदार पटेल यूनिवर्सिटी को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम व डिप्टी कलेक्टर राहुल नायक ने पर्यवेक्षकों को परीक्षा संबंधित महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए है।परीक्षार्थी अपने साथ रोल नंबर, मूल आईडी- आधार कार्ड, पेन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक एग्जाम सेंटर पर ले जा सकेंगे तभी उन्हें एंट्री मिलेगी।
MP बिजली उपभोक्ताओं के लिए जरूरी खबर, बिल में पाएं 1000 तक की छूट, जानें कैसे?
दरअसल, मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग (MP School Education Department) और ट्राइबल डिपार्टमेंट के अंतर्गत सरकारी स्कूलों में 5000 प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती हो सकती है।हालांकि अभी तक पदों का खुलासा नहीं किया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग के स्कूलों और जनजातीय कार्यविभाग के स्कूलों में प्राथमिक शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए योग्यता निर्धारित करने के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा 2020 का आयोजन 5 मार्च 2022 से किया जाएगा। परीक्षा के बाद शिक्षा विभाग, जनजाति कार्य विभाग एवं अन्य निजी स्कूल अपने स्तर पर पद निकालकर भर्ती कर सकेंगे।पीईबी ने परीक्षा संबंधित दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
इन शहरों में आयोजित होगी परीक्षा
यह परीक्षा प्रदेश के 16 शहरों में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, गुना, दमोह, सीधी, छिंदवाड़ा व बालाघाट में होगी। परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन होगा।
परीक्षा पैटर्न/कट ऑफ
पेपर में उम्मीदवारों से 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी में उपलब्ध होगा। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा और कोई नकारात्मक अंक नहीं होगा।परीक्षा की अवधि 90 मिनट है। प्रमाणपत्र परिणाम की तारीख से 02 वर्ष के लिए वैध रहेगा।इसमें सामान्य 60% (90 अंक) और एससी, एसटी, ओबीसी, शारीरिक रूप से विकलांग 55% (82 अंक)कट ऑफ रहेगा।
इन आधार पर नियुक्ति
- 1 से 8वीं तक के किसी भी सरकारी या प्राइवेट स्कूल में टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट पास किए बिना शिक्षक पद पर नियुक्ति नहीं हो सकेगी।
- पहले भरे गए एवं नए आवेदक दोनों विभागों के पदों के लिए मान्य होंगे।
- शिक्षक भर्ती में चयन प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और इसके आधार पर मेरिट तैयार करके अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी।
- सिर्फ लिखित परीक्षा में पास होने पर किसी पद विशेष पर भर्ती का दावा नहीं किया जा सकेगा।
- सरकारी और निजी स्कूलों में टीईटी पास वाले ही उम्मीदवारों को शिक्षक बनने का मौका मिलेगा।
- सितंबर 2001 के बाद नियुक्त हर शिक्षक को व्यावसायिक दक्षता के तौर पर यानी डीएड या बीएड पास करना भी जरूरी कर दिया गया है।
- मृत शिक्षक के आश्रितों को शिक्षक पद पर अनुकंपा नियुक्ति के लिए भी यह टेस्ट पास करना अनिवार्य कर दिया गया है।
- टेस्ट पास करने के साथ व्यावसायिक दक्षता के तौर पर डीएड या बीएड होना भी जरूरी है।
परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी
- प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2 पाली में आयोजित होगी ।
- परीक्षा केंद्राें पर रिपोर्टिंग के लिए 1 घंटे पहले पहुंचना होगा।
- इन पालियों के लिए उम्मीदवारों को क्रमश: सुबह 8.30 बजे और दोपहर 2 बजे तक रिपोर्ट करना होगा।
- एमपी प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (MPTET Exam 2022) निर्धारित तारीखों पर 2.30-2.30 घंटे की दो पालियों में किया जाएगा, जो कि सुबह 9.30 बजे और दोपहर 3 बजे से शुरू होंगी।
- परीक्षा 2020 के अनुक्रम में दोनों विभागों के लिए प्राथमिक शिक्षक के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा-2020 के लिए केवल नए उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं। इसमें कितने पद होंगे।
- डाउनलोड व मुद्रित किये गये प्रवेश-पत्र के आधार पर अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र में प्रवेश कर सकता है।
- निर्धारित रिपोर्टिंग समय पश्चात् उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी।
- परीक्षा केंद्र में मोबाइल, कैलकुलेटर, लॉग-टेबल, आदि ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
- उम्मीदवार अपने साथ काला बॉल प्वाइंट पेन ले जाएं।
ये रहेंगे नियम
- परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना जरूरी है।
- परीक्षा हॉल में प्रवेश के बाद कैंडिडेट्स परीक्षा खत्म होने पर ही बाहर निकल सकेगा।
- मूल फोटोयुक्त पहचान-पत्र लाने पर ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की पात्रता होगी(नियमपुस्तिका के अनुसार) UIDAI द्वारा सत्यापित (verify) होने पर ही ई-आधार मान्य होगा।
- इसमें आयु सीमा 21 से 40 वर्ष के बीच और योग्यता में कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षा 50% अंक और 4 साल के साथ पास, डीएलएड / डीएड / एमएड अथवा इसके समकक्ष डिग्री, बीएलएड डिग्री. BTC/स्पेशल BTC परीक्षा अनिवार्य है।
- एकल उम्मीदवार के लिए ए 4 आकार के पेपर पर प्रवेश पत्र प्रिंट करना भी अनिवार्य है।
- जिनके पास एमपी वर्ग 3 एडमिट कार्ड 2022 की प्रिंट कॉपी नहीं होगी, उन्हें शिक्षक परीक्षा में बैठने या बैठने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।
- प्राथमिक शिक्षक के पद पर नियुक्ति की विभिन्न पात्रता शर्तों में से यह परीक्षा सिर्फ एक शर्त की ही पूर्ति करेगा।
- परीक्षा सेंटरों पर नजर रखने के लिए 2 फ्लाइंग स्क्वायड बनाए गए है।
- इसमें एक टीम में 3 प्रशासनिक अधिकारी रहेंगे जिसमें एक डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार या उनके स्तर का अधिकारी और एक नायब तहसीलदार रहेंगे जो किसी भी एग्जाम सेंटर पर जाकर आकस्मिक चैकिंग कर सकते है।