Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

MP Politics: कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने दिए राजनीति छोड़ने के संकेत, चर्चाओं का बाजार गर्म

कांग्रेस

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। दमोह उपचुनाव (Damoh By-election) से पहले मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजनीति का सियासी पारा हाई हो चला है।दल बदल के साथ तेजी से समीकरण भी बदलते हुए नजर आ रहे है। एक तरफ कांग्रेस नेता और पूर्व जनपद अध्यक्ष  सतीश नायक  ने हाथ छोड़ (BJP) का दामन थाम लिया है, वही दूसरी तरफ पूर्व मंत्री मुकेश नायक (Mukesh Nayak) ने राजनीति छोड़ने का बयान देकर चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है।वही कांग्रेस में भी हलचल तेज हो गई है।

Electricity Bill: MP के उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, 1 अप्रैल से मिलेगी यह सुविधा

आज भोपाल(Bhopal)  में मीडिया से चर्चा के दौरान जब कांग्रेस (Congress) छोड़ने की अटकलों के बारे में पत्रकारों ने सवाल पूछा गया तो मुकेश नायक ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी नहीं, राजनीति छोड़ने पर विचार कर रहे है। राजनीति (Politics) ने मुझे बहुत कुछ दिया है और यह अनुभव बहुत मूल्यवान है। उन्होंने कहा कि पहले से ही ईश्वर की सेवा में लगा हुआ हूं और आगे भी इसी रास्ते पर चलेंगे और प्रभु श्रीराम की कथा करुंगा। सनातन धर्म और संस्कृति का प्रसार करुंगा।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)