मुरैना।संजय दीक्षित।
पुलिस अधीक्षक असित यादव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी के वायरलेस सेट पर कंट्रोल रूम के द्वारा सेट पर पॉइंट मिला। जिसमें बताया गया कि एक फॉर्च्यूनर गाड़ी सफेद रंग की जिसका नंबर यूपी 93 AX 4949 है। उसमें कुछ व्यक्ति थाना ओरछा जिला निवाड़ी के क्षेत्र में एक व्यक्ति को मारकर गाड़ी लूटकर ले गए हैं। जिसकी मुरैना तरफ आने की संभावना है। उक्त गाड़ी की नाकाबंदी की जाए।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में रविवार को नगर पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह कुशवाहा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विनय यादव ने पुलिस बल के साथ छोन्दा टोल नाके पर नाकाबंदी की तो कुछ समय बाद ग्वालियर की तरफ से फॉर्च्यूनर सफेद कलर की गाड़ी आती हुई दिखाई दी। जिसे पकड़ने की कोशिश की तो चालक के द्वारा वाहन भगाने की कोशिश करते हुए टोल पर बने डिवाइडर में जा घुसी। जिससे फोर्स ने घेराबंदी की तो उक्त वाहन में सवार दो लोग पुलिस को देखकर भागने लगे। जिनमें से एक व्यक्ति को पुलिस ने घेराबंदी कर मौके पर पकड़ लिया और फॉर्च्यूनर गाड़ी को जप्त कर लिया। वहीं दूसरा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पकड़े गए व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मोहित जाट पुत्र रामवीर जाट निवासी चरखी थाना दादरी जिला हरियाणा का होना बताया व थाना ओरछा में हत्या व लूट की घटना को भी स्वीकार करना बताया।पुलिस ने आरोपी से भागने वाले साथी के बारे में नाम पता पूछा तो उसने उसका नाम जतिन उर्फ भांजा पुत्र जगदीश जाट निवासी झांझर हरियाणा का होना बताया गया। उक्त कार्रवाई में थाना सिविल लाइन निरीक्षक विनय यादव,उपनि राहुल शुक्ला,उप निरीक्षक जज सिंह,स उपनि कमलेश शर्मा ,कमल किशोर ,रविकांत शर्मा,अवनीश शर्मा, शिवप्रताप,जितेंद्र सिंह और संजय की अहम भूमिका रही। उक्त कार्रवाई की टीम को पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।