Cabinet Expansion- नारायण पटेल ने जताई मंत्री बनने की इच्छा, संजय पाठक भी पहुंचे CM से मिलने

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मध्यप्रदेश आने और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के सीएम हाउस (CM House) में प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भगत  के साथ चर्चा ने एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet expansion) की अटकलों को बल दे दिया है। वही इन सियासी सरगर्मियों ने मंत्री बनने का ख्वाब देख रहे विधायकों की भी धड़कने बढ़ा दी है। चर्चाओं का बाजार गर्म होते ही जहां एक तरफ कटनी विधायक संजय पाठक मुख्यमंत्री से मिलने पहुंच गए वही मांधाता विधायक नारायण पटेल ने भी दावेदारी ठोक दी।

खबर है कि सीएम हाउस में जब दिग्गजों की बैठक चल रही थी, तभी पूर्व मंत्री और कटनी से विधायक संजय पाठक (Sanjay Pathak) भी पहुंचे थे, यहां उनकी मुख्यमंत्री से बात हुई या नहीं या बात हुई तो क्या बात हुई यह तो स्पष्ट नही है, लेकिन चर्चाओं का बाजार गर्म है कि पाठक अपने दावेदारी पेश करने आए थे।चुंकी शिवराज सरकार (Shivraj Government) के पिछले कार्यकाल में वे मंत्री रह चुके हैं, लेकिन इस बार सिंधिया समर्थकों के चलते उन्हें मंत्रिमंडल में जगह नही मिल पाई थी, लेकिन अब 4 पद खाली (तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को छोड़कर) हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि पाठक को फिर से मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है, वैसे भी मंत्रिमंडल में महाकौशल से प्रतिनिधित्व नहीं है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)