MP उपचुनाव : नरोत्तम मिश्रा का तंज- कमलनाथ की चक्की मे पीस गई कांग्रेस

narottam mishra

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश उपचुनावों (MP By-election) में भाजपा (BJP) की शानदार जीत और कांग्रेस (Congress) की करारी हार के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) पर तंज कसा है। मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने बिल्कुल सही कहा था कि उनकी चक्की बहुत बारीक पीसती है। उनके नेतृत्व में कांग्रेस टूट-बिखरकर इतनी पिस गई है कि अब 25 साल तक कुछ नहीं होने वाला।

नरोत्तम ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कल्पना में विचरण करना विपक्षियों का उम्र जनित रोग है। भ्रम में जीते रहे और सभी को भ्रम में रखा ।नेता प्रतिपक्ष की चक्की ने सचमुच में जैसा उन्होंने कहा वैसा ही खुद की पार्टी को बहुत बारीकी से पीस दिया। हमारे उम्मीदवार 50-50 , 60-60 हजार वोटों के से जीते हैं। सबसे कम और सबसे अधिक मतों से जीतने का रिकॉर्ड हमारी पार्टी ने ही बनाया है।दिल के टुकड़े हजार हुए कोई यहां गिरा कोई वहां गिरा विपक्षियों के लिए यह कहावत एक बार फिर चरितार्थ हो गई।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)