कांग्रेस की अंतर्कलह पर सामने आया नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह (Govind Singh) के टिकट बंटवारे को लेकर काँग्रेस पर दिए गए बयान को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा की, विदेशी मूल का व्यक्ति ही कांग्रेस की सत्ता में आज कहां पर है और इस कांग्रेस पार्टी(Congress Party) की स्थापना भारत के लोकतंत्र को खत्म करने के लिए ही की गई थी। बता दें पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने कहा था कि आप उम्मीदवारों की सूची (List of candidates) अभी दिल्ली (Delhi) से तय हो रही हैं

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के 20 सालों से लगातार सरकार की अगुवाई को लेकर गृह मंत्री ने कहा, पीएम मोदी एक अद्भुत व्यक्ति है। मोदी जी जब पार्टी के साधारण कार्यकर्ता थे तब गुजरात के लोग उनके अंदर मुख्यमंत्री की छवि देखा करते थे। उन्होंने कहा, मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री बने तो लोग उनके अंदर प्रधानमंत्री की छवि देखते थे, जब मोदी प्रधानमंत्री बने तो आज उनकी छवि वैश्विक नेता की बन गई है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)