भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की पार्टी टीएमसी (TMC) को मिली शानदार जीत के लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बधाई दी है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर टीएमसी की जीत और भाजपा की हार के लिए आई एम हैप्पी लिखा है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान पर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Dr Narottam Mishra) ने तंज कसा है।
गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के ट्वीट पर ट्वीट कर पलटवार किया है। डॉ नरोत्तम मिश्रा (Dr Narottam Mishra) ने कहा – “देश की सौ साल से भी ज्यादा पुरानी पार्टी के युवराज ने लिखा है “आई एम हैप्पी!” जानते हैं क्यों…क्योंकि बंगाल में कांग्रेस 44 से 0 पर और भाजपा 3 से 76 पर पहुंच गई। राहुल बाबा, लगता है बापू की सलाह (कांग्रेस को भंग कर देना चाहिए) को अमल में लाने की योग्यता सिर्फ आप में ही है।
देश की सौ साल से भी ज्यादा पुरानी पार्टी के युवराज ने लिखा है "आई एम हैप्पी!"
जानते हैं क्यों…क्योंकि #Bengal में कांग्रेस 44 से 0 पर और भाजपा 3 से 76 पर पहुंच गई।
राहुल बाबा, लगता है बापू की सलाह (कांग्रेस को भंग कर देना चाहिए) को अमल में लाने की योग्यता सिर्फ आप में ही है। https://t.co/zBWwMwbiqk
— Dr Narottam Mishra (Modi Ka Parivar) (@drnarottammisra) May 3, 2021
गौरतलब है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर लिखा है – मैं बहुत खुश हूँ और ममता जी और पश्चिम बंगाल के लोगों को भाजपा को हारने के लिए बधाई देता हूँ।
I’m happy to congratulate Mamata ji and the people of West Bengal for soundly defeating the BJP.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 2, 2021
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक अन्य ट्वीट में लिखा – हम लोगों के जनादेश को विनम्रता पूर्वक स्वीकार करते हैं। हमारे कार्यकर्ता और लाखों लोगों का आभार जिन्होंने हमें जमीन पर सपोर्ट किया। हम अपने आदर्श और मूल्यों के लिए लड़ते रहेंगे।
We humbly accept the people’s mandate.
Sincere gratitude to our workers & the millions of people who supported us on the ground.We will continue to fight for our values and ideals.
Jai Hind.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 2, 2021