कोरोना काल : अंतिम संस्कार के लिए नहीं बची जगह, 30 नए चिता स्थल बनाने का काम जोरो पर

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। जिस तरह से प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Covid-19) भयावह रूप लेता जा रहा है, अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि राजधानी के श्मशान घाटों पर शव लाने के लिए जगह कम पड़ती जा रही है। भदभदा श्मशान घाट पर रोज 30 से ज्यादा शव अंतिम संस्कार के लिए आते हैं। ऐसे में इलेक्ट्रिक शव गृह के पास पड़े सपाट मैदान में शवों का अंतिम संस्कार किया गया जाता है। हालात ये है कि अंतिम संस्कार के लिए अब विश्राम गृह में जगह तक नहीं बची। जिसके चलते यहां नए 30 चिता स्थल बनाए जा रहे हैं। इसके लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है।

यह भी पढ़ें:-लॉकडाउन में मयखाने में चल रही थी शराबनोशी, पुलिस ने पहुंचकर डंडे बरसाए


About Author
Avatar

Prashant Chourdia