नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। “बीड़ी जलाई ले जिगर से पिया, जिगर मा बड़ी आग है”..अब जो खबर आप पढ़ने जा रहे हैं वो जिगर में आग लगाने वाली ही है। अब आग को भी महंगाई की आग लग गई है, जी हां..माचिस (Match box) के दामों को दुगुना करने का फैसला लिया गया है और 1 दिसंबर से माचिस के दाम 1 रूपये बढ़ जाएंगे।
Inspirational Video : SP का नवाचार, दुर्घटना से बचना यार
ये फैसला ऑल इंडिया चैंबर ऑफ मैचेस की बैठक में लिया गया है। इस बैठक में पांच प्रमुख माचिस उद्योग निकायों के प्रतिनिधि शामिल थे, जिन्होंने सर्वसम्मति से माचिस के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है। अब माचिस के दाम दुगुने हो जाएंगे और आपको एक माचिस 2 रूपये में खरीदने पड़ेगी। दाम बढ़ाने के पीछ बताया जा रहा है कि माचिस निर्माताओं ने कहा कि माचिस बनाने के लिए 14 विभिन्न प्रकार के कच्चे माल की जरूरत होती है। लगातार बढ़ती महंगाई के बीच पिछले कुछ समय से कच्चे माल की कीमतें बहुत बढ़ चुकी हैं और अब एक माचिस की डिब्बी 1 रूपये में बेचना मुश्किल हो रहा है। बता दें कि14साल बाद माचिस की कीमत बढ़ाई जा रही है, इससे पहले साल 2007 में माचिस की कीमत 50 पैसे बढ़कर 1 रुपये कर दी गई थी।