अब परिवहन माफिया पर कड़े एक्शन की तैयारी, मंत्री ने बुलाई बड़ी बैठक

भोपाल| मध्य प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ शिकंजा कसने के लिए लगातार कार्रवाई जारी है| अब परिवहन माफिया पर कड़े एक्शन की तैयारी है| परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत प्रशासन अकादमी में बड़ी बैठक ले रहे हैं| इस बैठक में परिवहन मंत्री के साथ आयुक्त व प्रदेश भर के आरटीओ और आरटीओ दफ्तर से जुड़े अमले को बुलाया गया है| बैठक में परिवहन माफिया के खिलाफ कार्रवाई का प्लान तैयार किया जाएगा| 

परिवहन विभाग में माफिया के रूप में जनता को परेशान करने के वालो, टेक्स चोरी करने वाले माफियाओं पर कार्यवाही की जायेगी| परिवहन माफिया पर कार्रवाई के लिए एक्शन प्लान बनाया जा रहा है| परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत प्रशासन अकादमी में बड़ी बैठक ले रहे हैं, बैठक में परिवहन आयुक्त सहित परिवहन विभाग के कई अधिकारी मौजूद हैं| अपने बयान में मंत्री राजपूत ने साफ़ किया है कि परिवहन विभाग का राजस्व बढ़ाने पर भी बैठक में चर्चा की जा रही है|  परिवहन विभाग को सालाना 3900 करोड़ का राजस्व इकठ्ठा करने का लक्ष्य है| उन्होंने बताया आज की बैठक में परिवहन विभाग के राजस्व का टार्गेट पूरा करने पर चर्चा होगी,आम जनता की शिकायतों पर बात होगी 

Continue Reading

About Author
Avatar

Mp Breaking News