MP Breaking News
Sun, Dec 14, 2025

ओबीसी आरक्षण: कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया दोमुंही नीति का आरोप, कमलनाथ बोले– सरकार सुप्रीम कोर्ट में बदल सकती है रुख

Written by:Shruty Kushwaha
पूर्व सीएम ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार पिछले छह साल से ओबीसी वर्ग के साथ धोखा कर रही है। भाजपा सार्वजनिक मंचों पर आरक्षण का समर्थन करती है, लेकिन अदालतों और नीति निर्माण में उसका विरोध करती है। उन्होंने कहा कि हर हाल में 27% ओबीसी आरक्षण लागू कराना कांग्रेस का संकल्प है।
ओबीसी आरक्षण: कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया दोमुंही नीति का आरोप, कमलनाथ बोले– सरकार सुप्रीम कोर्ट में बदल सकती है रुख

Madhya Pradesh Healthcare

मध्यप्रदेश में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण की बहाली को लेकर एक बार फिर सियासी घमासान शुरू हो गया है। कमलनाथ ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षण को लेकर दोमुंही नीति अपनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सार्वजनिक रूप से ओबीसी आरक्षण का समर्थन करती है, लेकिन अदालतों में और नीति निर्माण में इसका विरोध करती है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी ने ओबीसी समाज के साथ पिछले छह साल से जो धोखा कर रहे हैं, उसे वो अच्छी तरह समझ गया है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा ने अपना ओबीसी विरोधी षड्यंत्र एक बार फिर चला तो कांग्रेस बड़े पैमाने पर इसका विरोध करेगी।

कमलनाथ ने जताई आशंका ‘सरकार बदल सकती है रूख’

कमलनाथ ने कह है कि अब सुप्रीम कोर्ट में ओबीसी आरक्षण को लेकर अंतिम सुनवाई शुरू होने वाली है। इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाकर 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता ज़ाहिर की थी और कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर सरकार को अपना समर्थन दिया था। उन्होंने कहा कि ‘अब फिर ख़बर आ रही है कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सरकार अपने रुख से पलटने की तैयारी कर रही है।’ कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं भाजपा को आगाह करना चाहता हूँ कि वह समाज की बदलती ज़रूरतों को पहचाने।

विरोध की चेतावनी

पूर्व सीएम ने कहा है कि यदि सरकार ओबीसी के 13 प्रतिशत होल्ड पदों पर नियुक्तियां और नई भर्तियों में 27 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित नहीं करा पाती है तो इससे साफ ज़ाहिर हो जाएगा कि भाजपा ने अपना OBC विरोधी षड्यंत्र एक बार फिर चला है। उन्होने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने फिर ओबीसी वर्ग के साथ धोखा किया तो कांग्रेस इसका विरोध करेगी। कमलनाथ ने कहा कि ओबीसी का 27 प्रतिशत आरक्षण हर हाल में लागू कराना हमारा संकल्प है।