मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की बड़ी घोषणा, बोले- मध्यप्रदेश छोड़ दो वरना…

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। चौथी पारी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) का सख्त रवैया देखने को मिल रहा है। वे आए दिन अधिकारियों-कर्मचारियों और मंत्रियों को चेताते हुए नजर आ रहे है वही माफियाओं को भी खुली चेतावनी देने से नहीं चूक रहे है।आज रविवार (Sunday) को सीहोर दौरे के दौरा फिर शिवराज ने अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि गुंडों, माफियाओं, बदमाशों, मध्यप्रदेश छोड़ दो, नहीं तो मैं तुम्हें नहीं छोड़ूंगा।वही ऐलान करते हुए कहा कि दिसंबर 2006 के पहले के कब्जे है उन सबको पट्टे देने का काम किया जाएगा।

विवादों में घिरा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का यह आदेश, वापस लेने की मांग

दरअसल, आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर ज़िले (Sehore district) के तहसील नसरुल्लागंज के ग्राम लाड़कुई में नवनिर्मित शासकीय महाविद्यालय (Government college) भवन का लोकार्पण किया और ग्राम भिलाई में जनजातीय भाई-बहनों को वनाधिकार पट्टों का वितरण किया। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि सज्जनों के लिए फूल से ज्यादा कोमल हूं, लेकिन दुर्जनों के लिए वज्र से ज्यादा कठोर हूं। गुंडों, माफियाओं, बदमाशों, मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) छोड़ दो, नहीं तो मैं तुम्हें नहीं छोड़ूंगा।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)