किसान सम्मान निधि: MP में 1,70,596 किसानों को नोटिस, लौटानी होगी राशि

Pooja Khodani
Published on -
farmers

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना  (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। यहां 1 लाख 70 हजार 596 अपात्र किसानों के खातों में राशि भेजी गई है, हालांकि खुलासे होते ही किसानों (Farmers) को नोटिस (Notice0 भेजा गया लेकिन अबतक सिर्फ 9,960 किसानों ने ही सरकार को राशि वापस लौटाई है।

MP Weather Update: मप्र के इन जिलों में आज बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी

इसका खुलासा आज मप्र विधानसभा में चल रहे बजट सत्र (Budget 2021)  के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) समर्थक और शिवराज सरकार (Shivraj Government) में राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया है।हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि आखिर एमपी (MP) के अपात्र किसानों के खातों में कुल कितनी राशि ट्रांसफर की गई है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)