मंदसौर में बोले मोदी, ‘सरदार पटेल पहले PM बनते तो किसानों की बुरी हालत नहीं होती’

pm-modi-in-mandsaur-attack-on-rahul-gandhi-and-congress-

मंदसौर| मध्य प्रदेश में चौथी बार भाजपा की सरकार बनाने दिग्गज नेता अंतिम समय में पूरा दमख़म झोंक रहे हैं| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मंदसौर पहुंचे| जहां उन्होंने सभा को सम्बोधित किया और बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की| इस दौरान मंच से मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला| उन्होंने कहा जनता राज्य में आए बदलाव की साक्षी है और ये बदलाव ना तो राजा लाए हैं, ना ही महाराज लाए हैं ये बदलाव तो शिवराज लाए हैं। पीएम मोदी ने मंदसौर के लोगों को आमंत्रण देते हुए कहा कि आप लोग गुजरात आएं और सरदार पटेल की प्रतिमा को देखें| मोदी ने कहा पटेल सच्चे किसान नेता थे| अगर सरदार पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री बने होते तो कांग्रेस के दशकों के शासन में किसानों की जो बुरी हालत हुई वह नहीं हुई होती| किसान आंदोलन के बाद ये पहला मौका था जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदसौर पहुंचे| 

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा अच्छा होता शिवराज जी को गाली देने से पहले कांग्रेस के नामदार ने अपने क्वात्रोची मामा को याद कर लिया होता जिसको आपके पापा ने बोफोर्स घोटाले में हिन्दुस्तान की सुरक्षा के लिए आवंटित धन को चुराने का परमिट दिया था|  कांग्रेस पार्टी ने दशकों तक जो गलतियां की, वोट बैंक की राजनीति की, अब जब वो सब उन्हीं पर उल्टा पड़ रहा है तो वो चिल्ला रहें है|


About Author
Avatar

Mp Breaking News