मंदसौर| मध्य प्रदेश में चौथी बार भाजपा की सरकार बनाने दिग्गज नेता अंतिम समय में पूरा दमख़म झोंक रहे हैं| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मंदसौर पहुंचे| जहां उन्होंने सभा को सम्बोधित किया और बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की| इस दौरान मंच से मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला| उन्होंने कहा जनता राज्य में आए बदलाव की साक्षी है और ये बदलाव ना तो राजा लाए हैं, ना ही महाराज लाए हैं ये बदलाव तो शिवराज लाए हैं। पीएम मोदी ने मंदसौर के लोगों को आमंत्रण देते हुए कहा कि आप लोग गुजरात आएं और सरदार पटेल की प्रतिमा को देखें| मोदी ने कहा पटेल सच्चे किसान नेता थे| अगर सरदार पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री बने होते तो कांग्रेस के दशकों के शासन में किसानों की जो बुरी हालत हुई वह नहीं हुई होती| किसान आंदोलन के बाद ये पहला मौका था जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदसौर पहुंचे|
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा अच्छा होता शिवराज जी को गाली देने से पहले कांग्रेस के नामदार ने अपने क्वात्रोची मामा को याद कर लिया होता जिसको आपके पापा ने बोफोर्स घोटाले में हिन्दुस्तान की सुरक्षा के लिए आवंटित धन को चुराने का परमिट दिया था| कांग्रेस पार्टी ने दशकों तक जो गलतियां की, वोट बैंक की राजनीति की, अब जब वो सब उन्हीं पर उल्टा पड़ रहा है तो वो चिल्ला रहें है|

इंदिरा के वादे मोदी ने पूरे किये
मोदी ने कहा भारतीय जनता पार्टी किसानों की पार्टी है, किसानों की स्थिति को सुधारने के लिए हमारी सरकार एक के बाद एक कदम उठा रही है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस झूठ बनाकर फैलाती है| पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस किसानों की कर्ज माफी का झूठा वादा कर रही है। इंदिरा ने भी गरीबी हटाने, बैंकों को गरीबों तक लाने का वादा किया था लेकिन 40 साल बाद उनके वादे मोदी ने पूरे किए। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जो किसानों के हितैषी बनने का ढोंग कर रहें है वो जवाब दें कि 55 साल तक उन्हें किसान क्यों याद नहीं आया|
कमलनाथ पर किये वार
मध्य प्रदेश कांग्रेस को लेकर मोदी ने निशाना साधा| उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस के आठ मुख्यमंत्री घूम रहे हैं| वहीं कमलनाथ के वायरल वीडियो पर कहा कि वह खुले आम ऐसा बोल रहे हैं कि आपका 90 प्रतिशत वोट चाहिए| पीएम मोदी ने कहा कि यह कमलनाथ खुद नहीं बल्कि नामदार के कहने पर बोल रहे हैं| ऐसा लगता है कि वे सिर्फ खास समूहों के वोट ही चाहते हैं। यह स्वीकार्य नहीं है, यह लोकतंत्र का अपमान है। उन्होंने कहा कांग्रेस लोगों को लड़ा रही है। मोदी ने सीधे कमलनाथ पर वार किया और कहा, कमलनाथ नामदार की भाषा बोल रहे हैं। कमलनाथ कई वर्षों से इस परिवार के रागदरबारी रहे हैं।