प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अगस्त को मध्यप्रदेश आएंगे और पीएम मित्र पार्क का भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी। उन्होंने राज्य के विकास और जनकल्याण से जुड़ी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश में रोजगार, उद्योग, स्वदेशी भावना और राष्ट्रभक्ति को समर्पित कार्यक्रमों की लंबी श्रृंखला आयोजित की जाएगी।
भोपाल में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कई अहम घोषणाएं की। उन्होंने स्वदेशी, मेक इन इंडिया, वोकल टू लोकल की बात करते हुए कहा कि सरकार इन्हें बढ़ावा देने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि आने वाले दिनों में प्रदेश में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जो प्रदेश को विकास की दिशा में आगे ले जाने वाले साबित होंगे।
रायसेन में रेल कोच निर्माण इकाई का शिलान्यास
सीएम मोहन यादव ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में 10 अगस्त को रायसेन जिले के उमरिया में 1800 करोड़ रुपए की लागत से रेल कोच निर्माण इकाई का शिलान्यास किया जाएगा। यह इकाई भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) द्वारा 60 हेक्टेयर भूमि पर स्थापित की जा रही है। यहां वंदे भारत, अमृत भारत और मेट्रो रेल कोच बनाए जाएंगे। इस परियोजना से लगभग 2000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे भोपाल और रायसेन में सहायक उद्योगों का नया बाजार भी विकसित होगा और इस इकाई से मध्यप्रदेश पहली बार भारतीय रेल निर्माण मानचित्र पर प्रमुख राज्य के रूप में उभरेगा।
पीएम मोदी देंगे मध्यप्रदेश को बड़ी सौगात
मुख्यमंत्री ने बताया कि 25 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम मित्र पार्क के अंतर्गत 2000 करोड़ रुपए की गारमेंट इंडस्ट्री परियोजना की आधारशिला रखेंगे। उन्होंने बताया कि भोपाल मेट्रोपोलिटन एक्ट विधानसभा में पारित हो गया है और इंदौर, उज्जैन, धार, देवास जैसे शहरों के लिए भी मेट्रोपॉलिटन एक्ट लागू किया जा चुका है। इन शहरों को सिर्फ कागज़ों पर नहीं, वास्तविक विकास से जोड़ा जाएगा और इसी क्रम में ये परियोजना प्रारंभ की जा रही है। इससे 1 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह परियोजना निमाड़, झाबुआ और मालवा के कपास उत्पादक किसानों के लिए वरदान साबित होगी। इस उद्योग में कपास से धागा, कपड़ा और रेडीमेड गारमेंट का निर्माण किया जाएगा और विदेशों में भी निर्यात होगा।
भव्य तरीके से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस
डॉ. मोहन यादव ने बताया कि 14 अगस्त को बलराम जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि मंडला से वितरित की जाएगी। उन्हों स्वतंत्रता दिवस पर ‘हर घर तिरंगा अभियान’ की रूपरेखा भी साझा की। मुख्यमंत्री ने बताया कि 2 से 15 अगस्त तक तीन चरणों में अभियान चलेगा। इस अभियान से टीवी, सोशल मीडिया, मेले, क्विज़ और खेल आयोजनों को जोड़ा जाएगा। इस बार अभियान स्वच्छता थीम पर आधारित है। स्वतंत्रता दिवस को भव्यता के साथ मनाया जाएगा, जिसमें झंडावंदन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा। इसके साथ ही प्रभारी मंत्री जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी साझा करेंगे। उन्होंने बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सेना के प्रति कृतज्ञता जताते हुए प्रदेश सरकार सैनिकों को राखी भेज रही है।
लाड़ली बहनों को राखी और दिवाली का उपहार
सीएम ने कहा कि रक्षाबंधन के अवसर पर लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत इस माह की 1250 की राशि में अतिरिक्त 250 राखी उपहार के रूप में जोड़कर दी जा रही है। वहीं, दीपावली से यह राशि बढ़ाकर 1500 प्रतिमाह कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हर बहन सशक्त और आत्मनिर्भर बने और इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मुख्यमंत्री निवास, भोपाल में आयोजित पत्रकार वार्ता https://t.co/LnWggkpDOF
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 7, 2025





