बिजली के मुद्दे पर चल रही बैठक में ही हो गई बत्ती गुल, मंत्री अधिकारियों पर बरसे

power-cut-in-meeting-of-minister-meeting-on-electricity-issue-in-indore-

इंदौर| प्रदेश में बिजली का मुद्दा गरमाया हुआ है| सरप्लस बिजली के बावजूद अघोषित कटौती से न सिर्फ आम जनता बल्कि सरकार और कांग्रेस के नेता भी परेशान है| विपक्ष के आरोपों के बीच सरकार बिजली के मुद्दे पर एक्शन में आ गई है और लगातार बैठकों का दौर चल रहा है, लेकिन इन बैठकों में भी बिजली गुल होने के मामले सामने आने आ रहे हैं| इंदौर में स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट अस्पतालों में बिजली जाने के मुद्दे पर बैठक कर रहे थे, तभी बत्ती गुल हो गई, इस दौरान अधिकारी बिजली की मुद्दे पर अपने तर्क दे रहे थे कि अचानक बिजली जाने से उनके भी होश उड़ गए|

बैठक में मंत्री ने अफसरों पर नाराजगी जाहिर की| उन्होंने कहा कि ये देखो, आपके सामने ही बिजली गुल हो गई। कांग्रेस के शासन में ऐसा क्यों हो रहा है, जबकि प्रदेश में बिजली सरप्लस है। अधिकारियों ने कारण बताया कि खंडवा रोड की ग्रिड पर फाल्ट हो गया। इसलिए बिजली गई है। जल्दी ही आ जाएगी। वहीं टोर्च की रौशनी में बैठक चली, कुछ देर बाद बिजली आई|


About Author
Avatar

Mp Breaking News