शपथ ग्रहण से पहले नरेंद्र तोमर, प्रहलाद पटेल और थावरचंद गहलोत को आया फोन

Published on -
prime-minister-narendra-modi-oath-taking-ceremony

नई दिल्ली| लोकसभा चुनाव में अभूतपूर्व जीत के बाद आज शाम सात बजे नरेंद्र मोदी लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। मोदी की ताजपोशी का कार्यक्रम पिछली बार से भी भव्य बनाने की कोशिश की जा रही है| राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में होने वाले इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ-साथ लगभग पांच दर्जन मंत्री भी शपथ लेंगे। हालांकि मोदी की टीम में कौन कौन होगा इसकी जानकारी सामने नहीं आई है| सभी संभावित चेहरे इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली में ही उपस्तिथ हैं| वहीं सबकी नजरें इस पर होंगी कि गृह, रक्षा, वित्त और विदेश विभाग की अहम जिम्मेदारी किसे दी जाएगी और  भाजपा अध्यक्ष अमित शाह मंत्रिमंडल में शामिल होंगे या नहीं। इस बीच सांसदों के पास फ़ोन आने का सिलसिला शुरू हो गया है| 

सूत्रों के हवाले से आई खबर के मुताबिक आज शाम 4:30 पर नरेंद्र मोदी संभावित मंत्रियों से मुलाकात करने वाले हैं।  शपथ ग्रहण के लिए अब होने वाले मंत्रियों को फोन आना शुरू हो गए हैं और पहला कॉल अर्जुन राम मेघवाल को आया है। प्रकाश जावड़ेकर को भी पीएम मोदी की चाय पार्टी में बुलाया गया है। सदानंद गौड़ा, आर. के. सिंह, नित्यानंद राय, बाबुल सुप्रियो, प्रह्लाद पटेल, किशन रेड्डी, पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी और निर्मला सीतारमण को भी पीएम की चाय पार्टी का न्योता मिला।  वहीं रविशंकर प्रसाद, नितिन गडकरी, मुख्तार अब्बास नकवी, रवींद्रन, हरसिमरत कौर और रामदास आठवले के पास भी पीएम की चाय पार्टी में शामिल होने के लिए फोन आया। सूत्रों के मुताबिक मध्य प्रदेश के 3 सांसदों को फ़ोन आ चुके हैं, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल, थावर चंद गेहलोत को फ़ोन आ चुका है| व���ीं सुषमा स्वराज इस बार चुनाव नहीं लड़ी हैं, लेकिन उनके पास भी फ़ोन पहुंचा है, सुषमा भी मोदी कैबिनेट की हिस्सा हो सकती हैं| 


मोदी-शाह के मंथन के बाद नाम तय  

मोदी की टीम में किसे जगह मिलेगी, इसको लेकर अंतिम समय तक सस्पेंस बना हुआ है| किसको शामिल करना है इसका फैसला पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को करना है| मंत्रिमंडल पर चर्चा करने के लिए दोनों नेताओं के बीच कई राउंड की मैराथन बैठक हुई है| मंगलवार को पीएम मोदी और अमित शाह के बीच साढ़े चार घंटे की बैठक हुई| बुधवार को भी दोनों नेताओं के बीच करीब चार घंटे तक बैठक हुई| गुरुवार को पीएम मोदी और अमित शाह के बीच डेढ़ घंटे तक बैठक चली|


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News