इंदौर के निजी स्कूल ने देशभर के सामने पेश की मिसाल, 1700 विद्यार्थियों की 1 करोड़ फीस माफ

इंदौर, आकाश धोलपुरे। शहर के एक स्कूल की हालिया घोषणा ने न सिर्फ इंदौर बल्कि समूचे देश के निजी स्कूलों को एक बड़ा संदेश दिया है। दरअसल, कोरोना संकटकाल के बीच लगे लॉकडाउन ने कई परिवारों के आर्थिक हालात खराब कर दिए हैं। वहीं कई पैरेंट्स की तो नौकरियां भी छूट गई है। ऐसे में इंदौर के एक निजी स्कूल ने छोटी क्लास से लेकर 12वीं तक पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की फीस माफ करने का निर्णय लिया और उसपर अमल भी किया।

बता दें कि आए दिन न सिर्फ इंदौर बल्कि प्रदेश भर के निजी स्कूलों द्वारा स्कूल फीस भरने के लेकर अत्यधिक दबाव बनाया जा रहा है, जिसके कारण न सिर्फ पेरेंट्स चिंतित हैं बल्कि कोरोना काल मे ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करने वाले स्टूडेंट्स भी इस बात से परेशान हैं। पालकों से पूछा जाए तो उनका साफ कहना है कि कम से कम कोरोना संकटकाल के बीच निजी स्कूल प्रबंधको को ये निर्णय लेना था कि पालकों की परेशानी न बढ़े।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।