राहुल गांधी आज अमित शाह के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में मानहानि केस में सुल्तानपुर पहुँचे। पेशी के बाद जब वे अपने क़ाफ़िले के साथ निकले तो रास्ते में अपनी गाड़ी एक मोची की दुकान के सामने रुकवा दी। राहुल ने राम चैत से उसके हाल-चाल पूछे और उनके साथ बैठकर चप्पल की सिलाई भी की।
राम चैत की दुकान पर रूके राहुल गांधी, देर तक की बात
सुल्तानपुर से लखनऊ के रास्ते पर राहुल गांधी को राम चैत की दुकान दिखी और गाड़ी रोककर उन्होंने मोची का काम करने वाले परिवार से बात की। उन्होंने लगभग आधा घंटे तक उनकी समस्याओं को सुना और कामकाज के दौरान आने वाली दिक़्क़तों के बारे में भी पूछा। इस वाक़ये को लेकर एएनआई से बात करते हुए राम चैत ने बताया कि वो 40 साल से ये काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘हमने उनसे बोला है कि मैं पूंजी से कमजोर हूं, गरीब हूं हमारी थोड़ी मदद कीजिए। मैंने उन्हें जूतों की सिलाई करके दिखाया।’ इसी के साथ उन्होंने बताया कि राहुल ने उनसे पूछकर एक चप्पल में सिलाई का टाँका भी लगाया।
कांग्रेस ने कहा ‘मेहनतकश लोगों के अधिकार के लिए लड़ते रहेंगे’
इसे लेकर कांग्रेस ने एक्स पर लिखा है कि ‘नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी ने रास्ते में गाड़ी रुकवाकर मोची का काम करने वाले परिवार से मुलाकात की। हम इन मेहनतकश लोगों के अधिकारों के लिए लगातार लड़ रहे हैं, सड़क से संसद तक इनकी आवाज बुलंद कर रहे हैं। इनका वर्तमान सुरक्षित और भविष्य खुशहाल बनाना ही हमारा लक्ष्य है।’ जब राहुल गांधी राम चैत की दुकान पर रूके तो वहाँ सैकड़ों की तादाद में लोग इकट्ठा हो गए। इतने बड़े नेता को इस तरह आम आदमी की तरह मोची की दुकान पर देखना हमारे यहाँ दुर्लभ दृश्य है। इस मुलाक़ात के बाद ऐसे ही कई लोगों की उम्मीद बंध गई है कि जिस तरह उन्होंने राम चैत का हाल-चाल पूछा है, वो उनके जैसे और कई लोगों की बेहतरी के लिए ज़रूर आवाज़ उठाएँगे।
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi ने रास्ते में गाड़ी रुकवाकर मोची का काम करने वाले परिवार से मुलाकात की।
हम इन मेहनतकश लोगों के अधिकारों के लिए लगातार लड़ रहे हैं, सड़क से संसद तक इनकी आवाज बुलंद कर रहे हैं।
इनका वर्तमान सुरक्षित और भविष्य खुशहाल बनाना ही हमारा लक्ष्य है।
— Congress (@INCIndia) July 26, 2024
#WATCH उत्तर प्रदेश: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात पर मोची राम चेत ने बताया, "हमने उनसे(राहुल गांधी) बोला है कि मैं पूंजी से कमजोर हूं, गरीब हूं हमारी थोड़ी मदद कीजिए। मैंने उन्हें जूतों की सिलाई करके दिखाया…" https://t.co/rOBzWne5HC pic.twitter.com/W0MFg9zyYz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2024