राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना, ‘भारत माता’ को लेकर अपने बयान पर कही ये बात

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi targeted PM Modi : राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होने कहा कि उन्होने संसद में अपने दो घंटे से अधिक के भाषण में सिर्फ दो मिनट मणिपुर पर बात की। राहुल ने कहा कि वहां महीनों से स्थिति तनावपूर्ण है, लोगों की जान जा रही है लेकिन हमारे प्रधानमंत्री संसद में हंस हंसकर बात कर रहे हैं। हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री को ये शोभा नहीं देता है। वहीं उन्होने भारत माता को लेकर दिए गए बयान पर भी स्पष्टीकरण दिया है।

पीएम मोदी के संसद में दिए भाषण को लेकर पूछे सवाल

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा है कि ‘कल प्रधानमंत्री ने संसद में 2 घंटे 13 म‍िनट का भाषण द‍िया। इसमें आखिर में स‍िर्फ 2 म‍िनट उन्‍होंने मण‍िपुर की बात की। मण‍िपुर में महीनों से आग लगी है, लोग मारे जा रहे हैं, बलात्‍कार हो रहे हैं, बच्‍चों को मारा जा रहा है और प्रधानमंत्री हंस-हंसकर बात कर रहे थे। मुस्कुरा रहे थे, मजाक कर रहे थे। ये ह‍िंदुस्‍तान के प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता है। अगर इस देश में हिंसा हो रही है तो हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री को दो घंटे मजाक नहीं उड़ाना चाहिए। विषय कांग्रेस नहीं था, विषय मैं नहीं था, विषय मणिपुर था।’ उन्होने कहा कि ‘जब मैंने कल प्रधानमंत्री को संसद में हंसते हुए, मजाक उड़ाते हुए देखा, मैं समझ नहीं पा रहा था कि हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री ऐसा कैसे बोल सकता है? क्या प्रधानमंत्री को ये पता नहीं है कि हमारे देश में क्या हो रहा है? अगर वह मणिपुर नहीं जा पा रहे हैं, तो कम से कम उसके बारे में बोल तो सकते हैं। अगर हिंदुस्तान की सेना चाहे तो मणिपुर की हिंसा को 2 दिन में रोक सकती है, लेकिन प्रधानमंत्री मणिपुर की आग को बुझाना नहीं चाहते हैं। यही सच्चाई है।’

‘भारत माता’ वाले बयान पर स्पष्टीकरण 

वहीं राहुल अपने जिस बयान पर घेरे जा रहे हैं, उसे लेकर भी उन्होने बात की। उन्होने ‘भारत माता की हत्या कर दी’ वाले विवादास्पद बयान को लेकर कहा कि ‘मैं आपको अपना अनुभव बताता हूं जो मैंने आज से पहले नहीं बोला। शायद पहले बोल देना था। मैं 19 साल से राजनीति मैं हूं और हर राज्य में गया हूं। बाढ़ आए, तूफान आए, सुनामी आई थी, हिंसा होती है..हम जाते हैं। उन्नीस साल के अनुभव में जो मैंने मणिपुर में देखा और सुना, ऐसा मैंने पहले कभी नहीं देखा। मैंने संसद में कहा कि प्रधानमंत्री ने मणिपुर में भारत की हत्या कर दी है। ये मेरे खोखले शब्द नहीं थे। जब हम मणिपुर पहुंचे और मैतई क्षेत्र में गए। हमें कहा गया कि अगर आपकी सुरक्षा में कोई कुकी होगा तो हम उसे मार देंगे। उसी तरह जब हम कुकी क्षेत्र में गए तो हमें कहा गया कि अगर कोई मैतई आपकी सुरक्षा में होगा, हम उसे मार देंगे। आज वहां एक स्टेट नहीं है, वहां दो स्टेट हैं।’


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News