MP में बारिश का कहर, बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत, 1 दर्जन से ज्यादा झुलसे

MP

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP Weather) में मानसून (Monsoon) के एक्टिव होते ही एक बार फिर झमाझम बारिश का दौर शुरु हो गया है और नदी-नाले उफान पर आ गए है और आकाशीय बिजली गिरने की भी कई घटनाएं  सामने आ रही है।ताजा मामला पन्ना (Panna District) से सामने आया है, जहां अलग अलग स्थानों पर बिजली गिरने से 5 की मौत हो गई।वही 1 दर्जन से ज्यादा घायल हो गए।वही उमरिया जिले (Umaria District) में भी 1 युवक की बिजली गिरने से मौत हो गई और 3 गंभीर रुप से घायल हो गए।

MPPSC: रविवार को होगी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा, तैयारियां पूरी, इन बातों का रखें ध्यान

मिली जानकारी के अनुसार, MP के पन्ना जिले  के सलेहा थाना अंतर्गत पटना तमोली ग्राम पंचायत के उरेहा गांव में खेत में धान का रोपा लगाते समय अचानक आकाशीय बिजली (lightning strike) गिरने से 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 10 अन्य व्यक्ति झुलस कर घायल हो गए। मृतकों में लक्ष्मी पिता विकास कोल निवासी कोलगवा 28 वर्ष व काजल पता पिता राम नारायण गुप्ता निवासी कोलगवा शामिल है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)