संक्रमण की रफ्तार तेज पर रिकवरी रेट में तेजी से सुधार, 5 दिन में 32 हज़ार से अधिक हुए स्वस्थ

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना (corona) संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। संक्रमण के बढ़ते रफ़्तार के बीच के इस तरह की स्थितियां भी सामने आई है। जो समय की विकटता की ओर इशारा करती है। बावजूद इसके कुछ अच्छे नतीजे भी सामने आ रहे हैं। जिस पर ध्यान देने की जरूरत है। दरअसल मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार भले ही तेज हो लेकिन इसके साथ ही साथ रिकवरी रेट (recovery rate) में भी हर दिन सुधार नजर आ रहा है।

दरअसल बीते 5 दिनों में 32 हजार से अधिक संक्रमित मरीज कोरोना से जंग जीतकर अपने घर वापस लौटे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की माने तो 5 दिन में 32,294 लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर घर वापस लौटे हैं। जिनमें 15 अप्रैल को 3970, 16 अप्रैल को 7496, 17 अप्रैल को 6997, 18 अप्रैल को 7495 और 19 अप्रैल को 6836 मरीज के स्वस्थ होने की जानकारी सामने आई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi