भोपाल/सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था और अपहरण की घटनाओं के बाद एसपी संतोष सिंह गौर को हटा दिया गया है। राज्य शासन ने उनका तबादला भोपाल पुलिस मुख्यालय कर दिया है। गौर की जगह पर रियाज इकबाल को सतना का नया एसपी बनाया गया है। दो दिन पहले ही कांग्रेस ने इस पर सख्ती दिखाते हुए चुनाव आयोग से एसपी को हटाने की मांग की थी । बता दे कि हाल ही में सतना जिले में एक और बच्चे की किडनैपिंग और हत्या के बाद एसपी को हटाने की मांग उठने लगी थी। इसके पहले चित्रकूट से दो बच्चों की अपहरण हुआ था और दोनों की बाद में हत्या कर दी गई थी। क्षेत्र के भाजपा नेताओं ने भी चुनाव आयोग को यह शिकायत की थी कि संतोष सिंह के सतना में रहते निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकते हैं। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
दरअसल, बीते दिनों सतना में दो जुड़वा बच्चों का अपहरण कर हत्या करने का मामला सामने आया था। अभी ये मामला शांत हुआ था कि बुधवार को फिर एक बच्चे की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। वही पांच दिनों में जिले के अलग-अलग थानों में पांच मासूमों के अपहरण के मामले दर्ज किए गए थे। एक के बाद हो रही घटनाओं के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ था, कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे है। इसमें पुलिस प्रशासन की बड़ी लापरवाही भी सामने आ रही थी। इसको लेकर पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ.राजेंद्र कुमार सिंह और जेपी धनोपिया ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव से मुलाकात कर एसपी संतोष सिंह गौर को हटाने का मांग उठाई थी। वही मामले को गंभीरता से लेते हुए चुनाव आयोग ने इसे मंजूरी दे दी और पुलिस विभाग ने चुनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर को हटा दिया। बुधवार को पुलिस मुख्यालय ने इसके लिए तीन अधिकारियों के नाम का पैनल भी भेजा था, जिसमें रियाज इकबाल के नाम पर मुहर लगाई गई। अब रियाज इकबाल नए एसपी होंगें। इसके गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिए है।
आयोग से शिकायत करने पहुंचे थे कांग्रेस नेता
कांग्रेस नेताओं द्वारा शिकायत में कहा गया था कि गौर के रहते निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव नहीं हो सकते हैं। गौर के कार्यकाल में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ी है। दो महीने पहले दो बच्चों की अपहरण हुआ था और दोनों की बाद में हत्या कर दी थी। इस मामले को उत्तरप्रदेश पुलिस ने सुलझाया था। दस दिन पहले दस साल की बच्ची गुम हो गई, जो अभी तक नहीं मिली है। दो दिन पहले तीन बच्चे नागौद से गुम हुए। इनमें दो बच्चों का अपहरण हुआ और फिरौती मांगी गई। एक बच्चे की मृत्यु हो गई।इसलिए उन्हें सतना से हटाया जाए।
कौन है रियाज इकबाल
एसपी रियाज इकबाल पन्ना जिले में करीब दो साल तक पदस्थ रहे। उन्होंने तत्कालीन कलेक्टर जेपी आइरीन सिंथिया के साथ रेत के अवैध कारोबार के खिलाफ प्रदेश की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए एकसाथ तीन सौ से अधिक ट्रक और डंपर पकड़े थे। इसके बाद बीते साल की गई कार्रवाई में 21 भारी मशीनें पकड़ी थी। उन्होंने अपने कार्यकाल में रेत के अवैध कारोबार के खिलाफ करीब एक दर्जन बड़ी कार्रवाई की। पन्ना में यौन शोषण की शिकायत पर जज पर शिकायत दर्ज की थी। इसके बाद सिंगरौली जिले का कार्यकाल भी चर्चा का विषय रहा। बीते दिनों वह तब चर्चा में आए थे जब मुरैना जिले के सुमावली से विधायक एदल सिंह कंसाना के बेटे राहुल सिंह कंसाना के खिलाफ टोल नाका के कर्मचारियों से की गई मारपीट के मामले में केस दर्ज करवाया था, इसके बाद एसपी रियाज इकबाल को मुरैना से तबादला कर भोपाल भेजा गया था। लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों सहित निर्वाचन आयोग को रियाज इकबाल ही पसंद थे। इसलिए एक बार फिर उन्हें सतना एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पांच दिन में पांच अपहरण
– 7 मार्च को 7 वर्षीय आशिकी साकेत का मैहर से अपहरण ।
– 7 मार्च को ही सतना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र से 13 वर्षीय शिवांस मिश्रा का अपहरण ।
– 10 मार्च को कोलगवां थाना इलाके के बैंक कालोनी से 13 वर्षीय प्रद्युमन सिंह का अपहरण।
– 12 मार्च को 12 वर्षीय से श्रद्धा राजवंश का सिटी कोतवाली इलाके से अपहरण ।
– 12 मार्च को ही नागौद थाना के रहिकवारा से शिवकान्त प्रजापति का अपहरण।