भोपाल। विधानसभा चुनाव में टिकट कटने से नाराज चल रही पूर्व मंत्री कुसुम महदेले ने अब लोकसभा चुनाव के लिए ताल ठोकी है| उन्होंने टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है| उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव जीतना है तो पार्टी उन्हें टिकट दे। इतना ही विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार और खुद के टिकट काटने को लेकर भी पार्टी पर निशाना साधा है| महदेले ने कहा कि अगर विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट मिलता तो 3 से 4 सीटें बीजेपी को और मिल जाती। उन्होंने कहा कि बाबू लाल गौर, सरताज सिंह की उपेक्षा करना पार्टी को भारी पड़ा है।
दरअसल, बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में कई दिग्गजों के टिकट काट दिए| अंतिम समय तक इसको लेकर गहमा गहमी चलती रही और कई दिग्गज बागी हो गए| जिससे पार्टी को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा| पार्टी ने शिवराज कैबिनेट में मंत्री रही कुसुम महदेले का भी टिकट काटकर पवई सीट पर पिछली बार हार चुके बृजेंद्र सिंह को मौका दिया । इस कारण महदेले की नाराजगी ज्यादा है। उनका कहना है कि जीती सीट पर हारे प्रत्याशी को कैसे टिकट दिया गया। अब जब पार्टी सत्ता से बाहर है और लोकसभा चुनाव की तैयार शुरू हो गयी| जिसके चलते चुनाव लड़ने के इक्षुक नेता अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं| पूर्व मंत्री कुसुम मेहदेले ने अभी से अपनी दावेदारी ठोक दी है। उन्होंने पार्टी के आलाकमान से कहा है कि यदि चुनाव जीतना है तो मुझे टिकट देना चाहिए। एक चैनल को दिए इंटरव्यू में मेहदेले ने कहा कि पार्टी चाहे तो उन्हें लोकसभा का टिकट दे सकती है। उन्होंने यहां तक कहा कि यदि मुझे विधानसभा में भी टिकट दे दिया जाता तो मैं खुद तो जीत जाती, साथ में तीन-चार सीटें और जिताकर ले आती।
बीजेपी के उम्रदराज नेताओं ने विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए लगातार मुश्किलें बढ़ाई है| पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर तो बहु को टिकट मिलने के बाद भी लगातार हमले बोलते रहे| उन्होंने एक बयान में कहा था कि यदि मेरी बहू को भोपाल की गोविंदपुरा सीट से टिकट नहीं दिया जाता तो हम भी देख लेते| इसके अलावा गौर कई बार कांग्रेस खेमे में जाकर और नजदीकियां बताकर सुर्खियों में रहे। वहीं वर��ष्ठ नेता सरताज से ने तो पार्टी से नाता ही तोड़ दिया, अब वह कांग्रेसी हो गए| उम्रदराज नेताओं की लिस्ट में शामिल कुसुम महदेले भी पार्टी से नाराज हैं और वे ट्विटर पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर तक को घेर चुकी हैं। राजनीतिक जानकारों की माने तो इन दिग्गज नेताओं की नाराजगी के कारण भाजपा को प्रदेश में काफी नुकसान हुआ है। अब महदेले ने दो टूक कहा है कि लोकसभा चुनाव में जीतना है तो उन्हें टिकट दिया जाए| अब देखना होगा पार्टी इस बार उन्हें टिकट देगी, यह महदेले की मांग को दरकिनार किया जाएगा| फिलहाल तीन राज्यों में सत्ता गंवाने के बाद बीजेपी अब फूंक फूंक कर कदम रख रही है|