साध्वी के बचाव में शाह, बोले- ‘हिंदू टेरर के नाम से फर्जी केस बनाकर प्रज्ञा ठाकुर को फंसाया गया’

shah-defends-sadhvi--says-fake-case-against-sadhvi-pragya-on-hindu-terror

भोपाल| लोकसभा चुनाव को लेकर भोपाल से मैदान में उतरी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर उठ रहे सवालों पर अब बीजेपी खुलकर बचाव में उतर आई है| पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अ���ित शाह ने कहा है कि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को झूठे केस में फंसाया गया| मालेगांव विस्फोट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को टिकट देने के फैसले का अमित शाह ने बचाव किया और कहा कि हिंदू टेरर नाम से जो फर्जी केस बनाया गया था, उसमें साध्वी प्रज्ञा को क्लीन चिट मिल चुकी है|   इससे पहले पीएम मोदी ने भी साध्वी प्रज्ञा का बचाव किया था और कहा कि वह उन लोगों के लिए ‘प्रतीक’ हैं जिन्होंने हिन्दुओं को आतंकवादी बताया था|

सोमवार को कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित शाह ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को झूठे केस में फंसाया गया। उन्होंने कहा कि हिंदू टेरर के नाम से एक फर्जी केस बनाया गया था। शाह ने कहा कि सवाल ये है कि स्वामी असीमानंद जी और बाकी लोगों को आरोपी बनाकर फर्जी केस बनाया गया था तो समझौता एक्सप्रेस में ब्लास्ट करने वाले लोग कहां हैं। जो लोग पहले पकड़े गए थे, उन्हें क्यों छोड़ा गया।


About Author
Avatar

Mp Breaking News