शहडोल कलेक्टर की कथित वायरल चैट मामले की जांच की मांग, चुनाव आयोग को शिकायत

shahdol-collector-anubha-shrivastav-viral-whatsapp-chat-case-complaint-to-ec

भोपल।  शहडोल कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव और डिप्टी कलेक्टर पूजा तिवारी की कथित चैट के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला राजनीतिक तूल पकड़ने लगा है| कांग्रेस ने मामले की जांच की मांग की है| वायरल हुई इस कथित चैट में कलेक्टर द्वारा डिप्टी कलेक्टर को भाजपा को जिताने की बात कही जा रही है| चैट के स्क्रीनशॉट को विधानसभा चुनाव के समय का बताया जा रहा है| हालांकि डिप्टी कलेक्टर पूजा तिवारी ने इसे फर्जी बताते हुए इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई है| वहीं  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने इसको लेकर चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेजी है। इसमें उन्होंने चैट को बनावटी बताया है। आरटीआई एक्टिविस्ट अजय दुबे ने मोबाइल फोन जांच के लिए साइबर सेल भेजने की मांग उठाई है तो सीईओ कार्यालय ने उन्हें ट्वीट के माध्यम से जवाब दिया है।

मामले की जांच की मांग उठी है| शहडोल जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह ने कहा कि वह जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर फिर से चुनाव की मांग करेंगे। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह ने कहा कि वह सीएम कमलनाथ से कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर की मोबाइल जब्त कर फॉरेंसिंक जांच कराने के लिए कहेंगे। आरटीआई कार्यकर्ता अजय दुबे ने मामले की शिकायत चुनाव आयोग में की थी| मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मामला फ्रीक्रेटेड है| पुलिस जांच कर रही है| एसपी कुमार सौरभ ने कहा, मामले की जांच के लिए टीमें गठित की है| वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह ने मामले को लोकतंत्र की हत्या बताते हुए लिप्त अफसरों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News