MP : छात्रों को शिवराज सरकार का तोहफा, 1 लाख से ज्यादा को मिलेगा लाभ

school news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छात्रों (Student) को शिवराज सरकार (Shivraj Government) ने बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों (Student) के लिये शैक्षणिक आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के मकसद से 37 नए छात्रावास (Hostals) भवनों का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। इतना ही इस वर्ष छात्रावास भवनों के निर्माण के लिये अनुसूचित जाति कल्याण विभाग(Scheduled Caste Welfare Department) द्वारा 50 करोड़ रूपये और मंजूर भी किये गये है। वर्ष 2019-20 में 43 नवीन छात्रावास भवनों के लिए 108 करोड़ रूपये की राशि मंजूर की गई थी।

Corona Alert : बालाघाट में नाइट कर्फ्यू लगेगा या नहीं, बुधवार को होगा फैसला

दरअसल, केन्द्र सरकार की बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना के अंतर्गत वर्ष 2020-21 में राज्य सरकार द्वारा 250 सीट क्षमता के कन्या छात्रावास भवन इंदौर (Indore), उज्जैन (Ujjain), भिण्ड (Bhind), मुरैना (Morena) तथा छतरपुर के प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजे हैं, जिनकी मंजूरी के प्रयास अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा किये जा रहे है। इसके साथ ही 100 सीटर कन्या छात्रावास भवन जो विदिशा, सीहोर, शाजापुर, देवास तथा आगर-मालवा में बनाये जाना प्रस्तावित है। इसकी मंजूरी के लिये भी विभाग द्वारा तेजी से प्रयास किये जा रहे है। भोपाल के रातीबड़ में बालक छात्रावास भवन के लिये केन्द्र सरकार से करीब 2 करोड़ रूपये की राशि प्राप्त हुई है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)