शिवराज सरकार को Highcourt का आदेश, बाहर पड़े गेहूं को तत्काल मिले सुरक्षित स्थान

Wheat procurement 2023

भोपाल।

मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी के बीच सबसे ज्यादा एक करोड़ 29 लाख 28 हजार मैट्रिक टन गेहूं का उत्पादन किया गया था। इसी के साथ मध्यप्रदेश ने रिकॉर्ड बनाते हुए पंजाब को पीछे छोड़ दिया था। किंतु सरकार की खरीदी के बाद से कई क्विंटल गेहूं बारिश की वजह से भीग कर बर्बाद हो गए। इस बीच इंदौर हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कहा गया था कि मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा गेहूं उत्पादन के बावजूद हजारों क्विंटल गेहूं बारिश की वजह से भीग गए हैं। जबकि हजारों क्विंटल गेहूं अभी बाहर पड़े हुए हैं। जिसपर हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए बाहर पड़े गेहूं को तत्काल सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने के आदेश दिए हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News