गुपकार गठबंधन पर बवाल : कांग्रेस पर भड़के शिवराज सिंह, सोनिया गांधी पर दागे सवाल

shivraj singh chouhaan

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में बने गुपकार गठबंधन (Gupkaar alliance) में कांग्रेस (Congress) के शामिल होने के बाद देशभर की सियासत गर्मा गई है। दिल्ली (Delhi) से लेकर मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) तक प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है, अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) का बड़ा बयान सामने आया है। शिवराज ने कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) पर एक के बाद एक कई सवाल दागे है।

आज भोपाल में आयोजित प्रेसवार्ता में शिवराज ने कहा कि मैडम सोनिया गांधी जवाब दें, क्यों कांग्रेस के नेता #Article370 समाप्त होने का विरोध कर रहे हैं? देशविरोधी ताकतों के साथ कांग्रेस हमेशा क्यों खड़ी होती है? कांग्रेस गुपकार अलायंस के साथ है या नहीं, यह स्पष्ट करें। जो ऐतिहासिक भूल पंडित जवाहरलाल नेहरू (Pandit jawaharlal nehru) ने कश्मीर को लेकर की थी, बीजेपी (BJP) ने उसे सुधारने का प्रण लिया था।यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने धारा 370 को समाप्त कर उस प्रण को पूरा किया।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)