मय के शौकीनों को झटका, प्रदेश में फिर बंद हुई शराब दुकानें, ये है कारण

भोपाल।

लॉकडाउन(lockdown) में प्रदेश में शिवराज सरकार(shivraj government) और शराब ठेकेदारों के बीच खिंच-तान जारी है। कुछ दिन पहले ही सरकार ने शराब ठेकेदारों(Liquor contractors) की मांग पूरी की थी। जिसके बाद मय ठेकेदारों ने लॉकडाउन में प्रदेश में शराब दूकान खोलने पर अपनी रजामंदी दी थी। लेकिन एक बार फिर सोमवार को शराब ठेकेदारों और सरकार(government) में विवाद की स्थिति बन गयी है। ठेकेदारों ने मांगें पूरी नहीं होने के कारण सोमवार शाम से शराब दुकानें बंद कर दीं है। वहीँ कुछ शराब दुकानें आज मंगलवार से भी बंद हो जाएगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News