मोदी कैबिनेट में रहेगा मप्र का दबदबा, इन चेहरों को मिल सकता है मौका

these-leader-may-become-minister-in-modi-cabinet-from-madhya-pradesh-

भोपाल|  लोकसभा चुनाव में मिली बड़ी जीत के बाद मोदी कैबिनेट में शामिल होने के लिए नेताओं की कवायद शुरू हो गई है।  नए मंत्रिमंडल के लिए गुरुवार को आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह से पहले मंगलवार की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बीच लंबी बैठक हुई।  माना जा रहा है कि इस बैठक में मंत्रिमंडल के स्वरूप को लेकर पूरा खाका तैयार कर लिया गया है। मंत्रिमंडल में किस किसको मौका मिलेगा इसको लेकर सस्पेंस हैं वहीं सबसे बड़ी चर्चा यह है कि खुद भाजपा अध्यक्ष शाह मंत्रिमंडल में शामिल होंगे या नहीं। भाजपा सूत्रों के मुताबिक, 30 मई को प्रधानमंत्री मोदी के साथ 65 मंत्री शपथ ले सकते हैं। इनमें 40% नए चेहरे शामिल होंगे। वहीं मध्य प्रदेश में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके चलते इस बार भी मोदी की टीम में मध्य प्रदेश का दबदबा रहेगा|  

मध्य प्रदेश से इस बार चार से छह सांसद मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं| लोकसभा चुनाव में भाजपा ने मध्य प्रदेश में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 29 में से 28 सीटों पर जीत दर्ज की है। ऐसे में 28 सांसदों में से कई ऐसे चेहरे हैं जो इस बार मोदी मंत्रिमंडल में नजर आ सकते हैं। इस लोकसभा चुनाव में प्रदेश से दो शीर्ष पूर्व महिला सांसद सुमित्रा महाजन और सुषमा स्वराज का प्रतिनिधित्व कम होगा। महाजन लोकसभा अध्यक्ष रहीं, वहीं स्वराज विदिशा से सांसद होते हुए विदेश मंत्री रही हैं। पिछली कैबिनेट में मप्र के खाते में पांच केंद्रीय मंत्री के पद रहे हैं।


About Author
Avatar

Mp Breaking News