BJP की बंपर जीत के बाद चर्चा में यह पोस्टर, इस दिग्गज नेता को बताया ‘टाइगर ऑफ़ मप्र’

This-poster-in-discussion-after-BJP's-bumper-victory-in-mp

इंदौर। मध्य प्रदेश में एक बार फिर कमल खिला है ।सत्ता परिवर्तन के छह माह के भीतर ही भाजपा ने धुआँधार वापसी की है। लोकसभा चुनाव के नतीजों से साफ है कि मप्र में शिवराज सिंह चौहान की लोकप्रियता बरकरार है। वहीं भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का अब पार्टी में कद बढ़ा और । पश्चिम बंगाल में भाजपा की जीत में कैलाश का अहम योगदान है। इस बड़ी जीत के बाद प्रदेश की सियासत में तमाम अटकलें भी शुरू हो गई है। सत्ता से बेदखल होने के बाद शिवराज बार-बार यह कहते रहे कि ‘टाइगर अभी ज़िंदा’ है, लेकिन अब बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कैलाश विजयवर्गीय को भी टाइगर बताया है।  बंगाल में मिली बड़ी सफलता के बाद इंदौर में कैलाश के पोस्टर लगाए गए, जिसमे लिखा है कैलाश विजयवर्गीय टाइगर ऑफ मध्य प्रदेश।

खास बात ये है कि जिस तरह प्रदेश की राजनीति में लम्बे समय से कैलाश विजयवर्गीय का दबदबा रहा है, लेकिन मुख्य धारा में शिवराज ने प्रदेश की कमान संभाले रखी और विजयवर्गीय ने अपना पूरा फोकस बंगाल पर रखा। अब बंगाल में पहली बार कैलाश की मेहनत से भाजपा को मजबूती मिली है तो उनके समर्थकों ने एक बार फिर इन पोस्टरों के जरिये ये संदेश देने की कोशिश है कि कैलाश विजयवर्गीय अब मध्य प्रदेश की राजनीति में फिर वापसी कर सकते हैं। इससे पहले भी मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी में बदलाव की अटकलों के बीच कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय के भोपाल स्थित बंगले के बाहर कार्यकर्ताओं द्वारा एक होर्डिंग लगाया गया था जिसमे विजयवर्गीय के बड़े फोटो के साथ लिखा था कि ‘देखो-देखो कौन आया, बीजेपी का शेर आया”। इस पोस्टर भी जमकर सियासत हुई थी, लेकिन तब कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदेश भाजपा में बदलाव और नई जिम्मेदारी मिलने के सवाल पर कहा था वे भाजपा के सामान्य कार्यकर्ता हैं। यदि संगठन उन्हें झाडू लगाने को भी कहेगा तो वे उसके लिए भी तैयार हैं।


About Author
Avatar

Mp Breaking News