Tiger Movement In Bhopal : खुले में शौच बना बछड़ों की मौत का कारण, आखिर किसकी लापरवाही!

Tiger movement in Kaliasot Bhopal : भोपाल में कलियासोत इलाके में इन दिनों एक बाघिन अपने शावकों के साथ डेरा डाले हुए हैं। उसका तीन साल का बड़ा बेटा भी मां की तलाश में पीछे-पीछे आ गया है। सरकारी बुल मदर फार्म में ये अब तक दो बछड़ों का शिकार कर चुके हैं। लेकिन बछड़ों की मौत की वजह हर किसी को हैरत में डाल देने वाली है।

पशुपालन विभाग कर रहा मोदी के सपने को अनदेखा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत अभियान पूरे देश में न केवल सराहा गया, बल्कि लोकप्रिय भी हुआ। गांव या कस्बों में शौच के लिए लगने वाली कतारें अब जैसे अतीत की बात है। हर घर शौचालय की प्रधानमंत्री की योजना काफी हद तक धरातल पर क्रियान्वित हो चुकी है। लेकिन मध्य प्रदेश के पशुपालन विभाग में इस योजना को नजरअंदाज करना गाय के दो बछड़ों की मौत का कारण बन गया।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।