MP में एक्टिव केस 1000 पार, कलेक्टर-केंद्रीय मंत्री के PA समेत 308 पॉजिटिव, सरकार अलर्ट

mp corona

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP Corona Update 4 January 2022) में कोरोना का तांडव जारी है। आज मंगलवार  4 जनवरी 2022 को बड़ा कोरोना ब्लास्ट हुआ है। पूरे प्रदेश में 300 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव सामने आए है, जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 1000 पार हो गई है। इसमें 137 तो सिर्फ इंदौर में ही मिले है। इससे पहले सोमवार को 221, रविवार को 151 और शनिवार को 124 केस मिले थे।इन आंकड़ों के बाद संक्रमण दर 1.85% पहुंच गई है।

कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, नए वेतनमान का ऐलान, सैलरी में आएगा बंपर उछाल

आज मंगलवार 4 जनवरी 2022 को इंदौर में 137, भोपाल में 69, ग्वालियर में 22, जबलपुर में 21, शहडोल में 12, उज्जैन में 9,शिवपुरी में 6, दतिया-सागर में 5-5, खरगोन-खंडवा में 4-4 और बाकी अन्य जिलों से मिले है।जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1029 (MP Corona Update today) हो गई है। नए साल के लगते ही मध्य प्रदेश के 52 में से 32 जिलों में कोरोना फैल गया है।  वर्तमान में भोपाल में 150 और इंदौर में 500 पार एक्टिव  हैं।चिंता की बात तो ये है कि इसमें वे लोग भी शामिल है जिन्हें वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)