Transfer : मध्यप्रदेश में एक IPS का तबादला, दो अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार

up police news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP ) में उपचुनाव की तारीखों का भले ही ऐलान हो गया, लेकिन तबादलों का दौर लगातार जारी है।आए दिन आईएसएस-आईपीएस अधिकारियों के तबादले हो रहे है। इसी कड़ी में एक बार फिर मध्य प्रदेश के गृह विभाग ने एक आईपीएस अधिकारी का तबादला और दो अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

विभाग ने आईपीएस डीसी सागर से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आपदा प्रबंधन, होम गार्ड से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पीटीआरआई, पुलिस मुख्यालय भोपाल स्थानांतरित किया है। वही आईपीएस जी. अखेतो सेमा को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसआईएसएफ भोपाल के साथ अब अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आपदा प्रबंधन का कार्य सौंपा गया है। आईपीएस ए. साईं मनोहर को पुलिस महानिरीक्षक सतर्कता, पुलिस मुख्यालय भोपाल के साथ पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम भोपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)