उज्जैन, योगेश कुल्मी
महाकाल की नगरी में एक बार फिर कोरोना को लेकर कोहराम मचा है। यहां एक युवा बीजेपी नेता कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और इसी दौरान इस युवा नेता ने सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) और उज्जैन सांसद से मुलाकर कर उनके साथ फोटो भी खिंचाई है।
इस BJP नेता के कोरोना पॉजिटिव (corona positive) होने की खबर आते ही बड़े बड़े नेता हो रहे होम क्वारेंटाइन होने लगे हैं। दक्षिण के एक बड़े नेता ने इस खबर के बाद खुद को होम क्वारेंटाइन कर लिया है। जानकारी के मुताबिक सांसद अनिल फिरोजिया, मोहन यादव सहित सभी बड़े नेताओं के साथ इस संक्रमित नेता के साथ फोटो खिंचवाए है। इतना ही नहीं, ये नेता सांसद निवास, मंत्री निवास और भाजपा कार्यालय में भी कई नेताओं से मिला चुका है। इस खबर के आने के बाद अब मंगलवार को कई नेता अपना कोरोना टेस्ट करा सकते हैं। वहीं संक्रमित युवा नेता को मक्सी रोड पर किया क्वारेंटाइन किया गया है और उनका देसाई नगर का घर भी सील कर दिया गया है।