तुलसी सिलावट बोले-कोई भी फाइल ना रोकें, वन मंत्री ने कहा-15 दिन में अनुमति देने के निर्देश

तुलसी सिलावट

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राजधानी भोपाल में आज जल-संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट (Water Resources Minister Tulsi Silavat) और वन मंत्री विजय शाह ने परियोजनाओं की मंजूरी के लिये संयुक्त बैठक की । इसमें तुलसी सिलावट ने कहा कि नियमों के परे जाकर और बिना कारण कोई भी फाइल नहीं रोकी जानी चाहिए। वही विजय शाह ने कहा कि जिन परियोजना में बजट स्वीकृत है, उन सभी परियोजना में 15 दिन में अनुमति दिए जाने के निर्देश अधिकारियो को दिए गये हैं।

MP Weather Alert: मप्र के 14 जिलों में भारी बारिश की संभावना, बिजली गिरने के भी आसार

दरअसल, जल-संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने मंत्रालय में अपने कक्ष में आज वन मंत्री कुंवर विजय शाह के साथ संयुक्त बैठक की, जिसमें जल-संसाधन विभाग की अनेक लंबित परियोजनाओं को वन विभाग की मंजूरी के लिए चर्चा की गई।इसमें उन्होंने कहा कि विभाग की अनेक परियोजनाएँ वन विभाग की मंजूरी के लिए लंबित हैं। कुछ परियोजनाओं में वन भूमि क्षेत्र में माइक्रो सिंचाई परियोजना के लिए पाइप लाइन डालने और शासकीय वन भूमि में बांध और नहरों के निर्माण के भूमि संबंधी प्रकरण लंबित है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)